क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दो महीने में शहीद हुए तीन गुना सैनिक

सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद से अब तक भारत ने गवाएं 26 सैनिक। उरी आतंकी हमले के बाद नगरोटा में हुआ बड़ा हमला और आंकड़ां पहुंचा 26 पर।

Google Oneindia News

नगरोटा। 18 सितंबर को उरी आतंकी हमले के बाद भारत ने 29 सितंबर को पीओके में सर्जिकल स्‍ट्राइक को अंजाम दिया। कहा गया कि पाकिस्‍तान को सबक सिखाने के लिए यह कदम उठाया गया। यह भी कहा गया कि इस सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद पाक की हरकतों पर लगाम लगेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सुरक्षाबलों ने सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से अब तक अपने 26 जवानों को खो दिया है।

martyrs-after-surgical-strike

पढ़ें-#NagrotaTerrorAttack ये हैं नगरोटा के सात बहादुर शहीदपढ़ें-#NagrotaTerrorAttack ये हैं नगरोटा के सात बहादुर शहीद

सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद भी नहीं सुधरा पाक

हमने सर्जिकल स्‍ट्राइक के दो माह पहले और इस सर्जिकल स्‍ट्राइक के दो माह बाद उन आंकड़ों को तलाशने की कोशिश की जो सीमा पर और बिगड़ते हालात को बयां कर रहे हैं। दो माह पहले की तुलना में सर्जिकल स्‍ट्राइक के दो माह बाद करीब तीन गुने सैनिक शहीद हो गए हैं।

जो आंकड़ें मिले उनसे साबित हुआ कि भारत की ओर से की गई सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद शहादत का आंकड़ा बढ़ता ही गया। यही नहीं सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद एक माह के अंदर दो बार जवानों के शव के साथ बर्बरता भी की गई।

हमने इन आंकड़ों में उरी आतंकी हमले को शामिल नहीं किया है क्‍यो‍ंंकि वह हमला ही सर्जिकल स्‍ट्राइक की वजह बना था। उस हमले में सेना के 18 जवान शहीद हो गए थे।

आप भी एक नजर डालिए कि एलओसी पर सर्जिकल स्‍ट्राइक के पहले कैसा माहौल था और सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद क्‍या हालात हैं।

पढ़ें-बड़ी लापरवाही का नतीजा है जम्‍मू के नगरोटा में हुआ आतंकी हमलापढ़ें-बड़ी लापरवाही का नतीजा है जम्‍मू के नगरोटा में हुआ आतंकी हमला

सर्जिकल स्‍ट्राइक के दो माह पहले 9 शहीद

  • जुलाई में एलओसी पर कुपवाड़ा में इंडियन आर्मी और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान शहीद।
  • 15 अगस्‍त को श्रीनगर के नौहट्टा में आतंकी हमला हुआ। चार घंटे तक चली मुठभेड़ में एक सीआरपीफ कमांडेंट शहीद और नौ जवान घायल हुए।
  • 17 अगस्‍त को हिजबुज मुजाहिदीन के आतंकियों ने श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर सेना के काफिले पर हमला किया।
  • इसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई।कई वर्षों बाद बारामूला में सेना के काफिले को निशाना बनाया गया था।
  • 11 सितंबर को पुंछ में इंडियन आर्मी के हेडक्‍वार्टर पर आतंकी हमला हुआ। इसमें सेना के दो जवान और दो पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे।
  • पुंछ का एनकाउंटर पठानकोट में हुए आतंकी हमले के बाद सबसे ज्‍यादा देर तक चलने वाला एनकाउंटर था।

सर्जिकल स्‍ट्राइक के बाद 26 शहीद

  • 4 अक्‍टूबर- बारामूला में बीएसएफ और सेना के काफिले पर हमला जिसकी वजह से बीएसएफ का एक जवान शहीद।
  • 8 अक्‍टूबर-आतंकियों ने शोपियां सेक्‍टर में फायरिंग शुरू की जिसमें एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई।
  • 16 अक्‍टूबर-एलओसी के करीब राजौरी के तारकुंदी इलाके में फायरिंग के बाद राजपूत रेजीमेंट के जवान सुदेश कुमार शहीद हो गए।
  • 22 अक्‍टूबर-बीएसएफ के गुरनाम सिंह जो कठुआ जिले में और पुलिस का एक जवान शोपियां में शहीद।
  • 24 अक्‍टूबर-बीएसएफ के हेड कांस्‍टेबल सुशील कुमार आरएसपुरा सेक्‍टर में पाक की मोर्टार फायरिंग में शहीद।
  • 27 अक्‍टूबर-बीएसएफ के हेड कांस्‍टेबल जीतेंद्र सिंह आरएसपुरा सेक्‍टर में शहीद।
  • 28 अक्‍टूबर-तंगधार में एलओसी पर इंडियन आर्मी के जवान संदीप सिंह रावत शहीद हो गए।
  • 28 अक्‍टूबर-नितिन सुभाष कोली 28 वर्ष के बीएसएफ कांस्‍टेबल माछिल में पाक की फायरिंग में शहीद।
  • 28 अक्‍टूबर-मंदीप सिंह रावत माछिल में शहीद और उनके शव के साथ पाक आतंकियों ने बर्बरता की थी।
  • 31 अक्‍टूबर-पाक सेना की ओर से राजौर में मोर्टार फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद।
  • 6 नंवबर- इंडियन आर्मी के मराठा लाइट इंफेंट्री के सिपाही गुरसेवक सिंह और नायक तुकपार राजेंद्र नारायण पुंछ में शहीद।
  • 8 नवंबर- नौशेरा में नायक प्रीतम सिंह पाक सेना की फायरिंग में शहीद।
  • 9 नवंबर-माछिल के में पाक सेना की फायरिंग के बाद दो सैनिक शहीद।
  • 21 नवंबर-बीएसएफ के हेड कांस्‍टेबल राय सिंह राजौरी में शहीद।
  • 22 नवंबर- माछिल में तीन जवान शहीद और एक जवान प्रभु सिंह के शव के साथ फिर से बर्बरता।
  • 29 नवंबर-नगरोटा में आर्मी बेस पर हमला दो मेजर और पांच जवान समेत सात शहीद।
Comments
English summary
There were many attempts made by terrorists however India has lost many soldiers after 29th September' surgical strike if compare the two months of before surgical strike.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X