क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नागालैंड चुनाव: 3 सीटों पर सिमट जाएगी बीजेपी, NPF का दावा

नागालैंड में एक ही चरण में विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे

By Vikash
Google Oneindia News

नई दिल्ली। नागालैंड के गृहमंत्री कुज़ोलुज़ो निन्यू ने कहा है कि राज्य के चुनाव में बीजेपी 3 से 6 सीटों के बीच सिमट कर रह जाएगी। कुज़ोलुज़ो निन्यू के नेशनल डेमोक्रटिक प्रोग्रेसिव पार्टी को 8 सीट मिलने का दावा किया है। वहीं गृहमंत्री कुज़ोलुज़ो निन्यू के कहा कि राज्य में फिर से नागा पीपुल्स फ्रंट की सरकार बनेगी। कुज़ोलुज़ो निन्यू ने कहा है कि नागालैंड में नागा पीपुल्स फ्रंट को तीस से ज्यादा सीटे मिलेंगी। आपको बता दें कि नागालैंड में एनडीपीपी और बीजेपी साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं।

12 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं

12 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं

नागालैंड के सीएम टीआर जेलियांग ने 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन की प्रक्रिया 31 जनवरी से ही शुरू हो गई थी। बुधवार को नामांकन पत्र भरने का अंतिम दिन था। विधानसभा चुनाव के लिए सीएम टीआर जेलियांग समेत 253 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। बीते 31 जनवरी से ही उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल करना शुरू कर दिए थे। 12 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं।

 एनपीएफ का घोषणापत्र

एनपीएफ का घोषणापत्र

मंगलवार को एनपीएफ नेता लिजित्सु ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य 'गंभीर शासन सुधार, गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे का विकास, अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उत्पादकता बढ़ाने, युवाओं को दक्ष बनाना, राज्य की अर्थव्यवस्था का विकास और जीवन में संपूर्ण सुधार लाना शामिल हैं।' उन्होंने कहा कि भाजपा के नवगठित नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) से हाथ मिला लेना एनपीएफ के लिए वरदान है।

 नागालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग

नागालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग

नागालैंड में एक ही चरण में विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे। 27 फरवरी को प्रदेश की सभी 60 सीटों पर मतदान होंगे, 3 मार्च को चुनाव के नतीजें आएंगे। नागालैंड विधानसभा में कुल 60 सीटें हैं। नागालैंड में नागा पीपुल्स फ्रंट-लीड डैमोक्रेटिक गठबंधन की सरकार है। नागालैंड में फिलहाल गठबंधन की सरकार है जहां नागा पीपुल्स फ्रंट समर्थित डेमोक्रेटिक एलायंस को बीजेपी ने समर्थन दिया है।

बंगाल CM से मिले हार्दिक पटेल, ममता बनर्जी को बताया-'लेडी गांधी'बंगाल CM से मिले हार्दिक पटेल, ममता बनर्जी को बताया-'लेडी गांधी'

Comments
English summary
Nagaland Home Minister Kuzholuzo Nienu exuded confidence, NPF will retain power in, 3 seats for bjp
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X