क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, श्रीनिवासन बीसीसीआई अध्‍यक्ष पद छोड़ें

Google Oneindia News

N Srinivasan must step down for a fair probe: SC
नई दिल्‍ली। आईपीएल स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बीसीसीआई अध्‍यक्ष एन श्रीनिवासन अपने पद से इस्‍तीफा दें, जिससे कि बेहतर ढंग से मामले की जांच करवाई जा सके। गौर हो कि आज आईपीएल के छठे सीजन में हुए स्‍पॉट फिक्सिंग मामले की सुनवाई हो रही थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने क्रिकेट बोर्ड के अध्‍यक्ष को कहा कि उन्‍हें अपने पद से त्‍याग पत्र दे देना चाहिए, जिससे कि निष्‍पक्ष जांच हो सके। कोर्ट ने अगले दो दिनों में उनसे इस पर जवाब मांगा है। कोर्ट ने कहा कि अगर वह अपने पद से इस्‍तीफा नहीं देते हैं तो कोर्ट इस पर अपना निर्णय सुनाएगा।

यह ध्‍यान देने योग्‍य है कि श्रीनिवासन के दामाद गुरूनाथ मयप्‍पन स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में आरोपी हैं, जिसके कारण उन पर भी आरोप लग रहे हैं। श्रीनिवासन चेन्‍नई सुपर‍ किंग्‍स के मालिक भी हैं वहीं मयप्‍पन इस टीम के सीईओ रह चुके हैं।

स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में जांच के लिए बोर्ड ने पूर्व जजों की एक कमेटी का गठन किया था, जिसकी रिपोर्ट में किसी को भी आरोपी नहीं बताया गया था। इस रिपोर्ट को बांबे हाईकोर्ट ने रिजेक्‍ट कर पुन: जांच के आदेश दिये थे। स्‍पॉट फिक्सिंग में प्रमुख आरोपी अंकित चव्‍हाण, अजित चंडीला और एस श्रीसंत पर बोर्ड ने आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है। खिलाडि़यों के अलावा कई फिल्‍म सितारों का नाम भी स्‍पॉट फिक्सिंग में आया था। राजस्‍थान रॉयल्‍स की सह मालकिन शिल्‍पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने भी सट्टेबाजी में शामिल होने की बात स्‍वीकार की थी, लेकिन वह मुकर गये। इसके अलावा फिल्‍म अभिनेता बिंदू दारा सिंह का भी नाम सट्टेबाजी में आया था।

सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि अगर बोर्ड के लोग चाहते हैं कि क्रिकेट में फैली गंदगी साफ हो तो श्रीनिवासन इस्‍तीफा दें। स्‍पॉट फिक्सिंग मामले के कारण ही आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्‍ला ने भी अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया था।

Comments
English summary
Spot Fixing: Supreme Court said BCCI chief N Srinivasan must step down from his post for a fair probe.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X