
Mysterious Ball: गुजरात के गांवों में आसमान से 'रहस्यमयी गोले' गिरने से मचा हड़कंप, जांच में जुटे वैज्ञानिक
नई दिल्ली, 16 मई: गुजरात के आणंद जिले के तीन गांवों में एक रहस्यमयी घटना ने लोगों को झकझोर के रख दिया है। आसमान से तीन गांवों में गोले गिरे हैं। गोले गिरने से लोगों में हड़कंप मच गया है। 12 मई की शाम को भालेज, खंभोलज और रामपुरा में अंतरिक्ष से विशालकाय धातु के गोले गिरे थे।

अंतरिक्ष मलबा की आशंका
धातु के गोले गिरने की आशंका अंतरिक्ष मलबा है। गोले का आकार गेंद जैसा है। गोले का वजन लगभग 5 किलोग्राम है। बता दें कि पहला गोला भालेज गांव में गिरा था, उसके बाद रामपुरा और खंभालोज में गिरा। तीनों गांव एक दूसरे से 15 किलोमीटर के दायरे में स्थित है। रहस्यमयी गोले को देखकर ग्रामीण हैरत में पड़ गए और डर गए। तुरंत स्थानीय पुलिस को खबर दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। पुलिस के अनुसार, गोले से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

कोई हताहत की खबर नहीं
आनंद जिले के पुलिस अधीक्षक अजीत रजियान ने कहा कि पहला गोला शाम करीब 4:45 बजे गिरा और जल्द ही दो अन्य स्थानों से भी इसी तरह की खबरें आईं। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। एसपी अजीत ने बताया कि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह किस तरह का अंतरिक्ष मलबा है, लेकिन ग्रामीणों के अनुसार यह तय है कि यह आसमान से गिरा है।

रिपोर्ट आने का इंतजार
फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में इस गोले की जांच की जाएगी। इसके बाद ही धातु के गोले की प्रकृति का निर्धारण किया जा सकता है। एसपी अजीत ने कहा कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में एफएसएल की रिपोर्ट का इंतजार करेंगे।