क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अवैध संबंध प्रकरण: किसका इंतजार कर रहे हैं कुमार विश्वास?

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कुमार विश्वास पर एक महिला के साथ संबंध होने के प्रकरण ने तूल पकड़ लिया है। उन्हें इस संबंध में महिला आयोग में पेश भी होना होगा। ऐसे समय में कुमार विश्वास को क्या करना चाहिये, यह हमने आज जनता से पूछा।

हरियाणा के महेंद्रगढ़ के निवासी कर्मपाल आर्य से हमने बात की। आम आदमी पार्टी के शुरुआती संघर्षों की वजह से पार्टी से बेहद लगाव रखने वाले आर्या ने कहा कि यह सही समय है, जब कुमार विश्वास खुद टीवी या कोर्ट के सामने आयें और साफ कर दें, कि उनका उस महिला के साथ कोई संबंध नहीं। ऐसा करने में हर्ज ही क्या है। जब आप पूरी तरह पाक-साफ हैं, तो इस मामले को खींचने की जरूरत ही क्या है।

क्या करें अरविंद केजरीवाल

कर्मपाल आर्य ने कहा, "चूंकि यह कुमार विश्वास का निजी मामला है, इसलिये उसमें केजरीवाल का बोलना ठीक नहीं, लेकिन हां अपनी पार्टी के क्रियाकलापों पर उन्हें जरूर ध्यान देना चाहिये। एक के बाद एक विवाद खड़े हो रहे हैं। मुझे लगता है कि अगर योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण पार्टी में होते इन विवादों को अच्छी तरह हैंडल कर लेते। मेरी राय में केजरीवाल को इन दोनों दिग्गजों को वापस बुला लेना चाहिये। आख‍िर पार्टी के लिये उनहोंने अपना करियर तक कुर्बान कर दिया था।"

कर्मपाल आर्य ने आगे कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि आप पार्टी में अंदरूनी कलह अभी भी जारी है और कुछ लोगों को लगता है कि कहीं उनका सहयोगी सदस्य उनसे आगे न निकल जाये। अगर वाकई में ऐसी कोई कलह है और जारी रहती है, तो इसका असर दिल्ली सरकार के काम-काज पर भी पड़ सकता है।"

Disclaimer: My Voice कॉलम के अंतर्गत प्रकाश‍ित होने वाली राय पाठक एवं आम जनता की राय है। इसमें वनइंडिया के विचार शामिल नहीं हैं।

आप भी रखें अपनी बात: किसी भी मुद्दे पर अगर आप अपनी बात वनइंडिया के माध्यम से रखना चाहते हैं, तो अपना मोबाइल नंबर, या फेसबुक आईडी हमें ई-मेल करें [email protected] पर। सब्जेक्ट लाइन में My Voice लिखना मत भूलें। या फिर किसी भी महत्वपूर्ण विषय पर आप अपनी बात हिन्दी में टाइप करके, अपनी एक फोटो के साथ हमें मेल कर सकते हैं।

English summary
Raising his voice on Kumar Vishwas row Karampal Arya has said that Vishwas should come up and say he had no illicit relations with Amethi woman. Also Arvind Kejriwal must review AAP working style.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X