क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

MY VOICE: आईपीएल का जुनून भूला देगा वर्ल्ड कप में हार का गम

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा आईसीसी विश्व कप-2015 में खिताब न बचा पाने के कारण भारतीय दर्शकों के दिल से निराशा की बदली अभी पूरी छंटी भी नहीं है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आठवां संस्करण क्रिकेट का नया रोमांच लेकर उनके दरवाजे पर दस्तक दे चुका है।

 MY VOICE: IPL hopes to cure World Cup hangover

बुधवार से शुरू हो रहा आईपीएल का आठवां संस्करण भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए निश्चित तौर पर विश्व कप में मिली हार का गम भुलाने वाला साबित होगा। आईपीएल-8 में हिस्सा लेने वाली आठों टीमों ने भी पूरी तैयारी करते हुए इस बार 67 नए खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीमों में शामिल किया और उन पर 87,60,00,000 रुपये खर्च किए।

इनमें से 24 खिलाड़ी विदेशी हैं। पटना के रहने वाले आशु मिश्रा इस बात से इक्तेफाक रखते हैं और उनका कहना है कि आईपीएल 8 का उद्घाटन समारोह में जिस कदर जुनून दिखा ये कहना गलत नहीं होगा की वर्ल्ड कप में हुई हार का गम हम लोगो के दिलों दिमाग से दूर हो गया।

पर क्या अब ये मान लिया जाय कि आईपीएल में जिस तरह का खेल खेला गया हम लोग उस को भी भुला चुके। क्या केवल पैसे का खेल बन चुका यह। खेल में अब मनोरंजन और विश्वासनीयता बचा है? मेरा मानना है नहीं। अगर केवल पैसा के लिए मनोरंजन कर रहे लोगों को देखना होगा तो आईपीएल अच्छा नहीं है।

अब यह तो ठीक है की इस खेल ने काफी नये और अच्छे खिलाडियों को आगे बढने का मौका दिया पर यह भी नहीं भुलना चाहिए की कुछ अच्छे खिलाडियों को बरबाद भी किया। गलती किसी की हो बदनामी भारत और भारतीयों की ही हुई। जिस तरह पिछले साल तक हुआ।

कहीं ना कही गलत करने वालों को इस बार भी हिम्मत बढ़ाने का काम करेगा। ऐसे में इस बार खेल को काफी सावधानी से सम्पादन करने की कोशिश करनी होगी और अब फिलहाल खेल के साथ खेल की कमी जो है उस पर नजर जमा कर रखना होगा। आशु मिश्रा ने वनइंडिया के My Voice कॉलम के लिये ये सारी बातें कही।

Disclaimer: My Voice कॉलम के अंतर्गत प्रकाश‍ित होने वाली राय पाठक एवं आम जनता की राय है। इसमें वनइंडिया के विचार शामिल नहीं हैं।

आप भी रखें अपनी बात: किसी भी मुद्दे पर अगर आप अपनी बात वनइंडिया के माध्यम से रखना चाहते हैं, तो अपना मोबाइल नंबर, या फेसबुक आईडी हमें ई-मेल करें [email protected]

Comments
English summary
IPL hopes to cure World Cup hangover.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X