क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

घर में सीढ़ियों से गिरे मुत्थूट ग्रुप के चेयरमैन एमजी जॉर्ज, अस्पताल पहुंचने से पहले निधन

Google Oneindia News

नई दिल्ली: फाइनेंस सेक्टर से शुक्रवार को एक बुरी खबर आई, जहां मुत्थूट ग्रुप के चेयरमैन एमजी जॉर्ज मुत्थूट का निधन हो गया। वो 72 साल के थे और दिल्ली के एस्कॉर्ट्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अचानक से अपने चेयरमैन की मौत की खबर सुन कंपनी के कर्मचारियों को भी झटका लगा है। साथ ही उनके निधन पर कई बड़ी हस्तियों ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है।

Muthoot

जानकारी के मुताबिक एमजी जॉर्ज मुत्थूट शुक्रवार को अपने घर में सीढ़ियों से गिर गए थे। इसके बाद आनन-फानन में उनको दिल्ली के एस्कॉर्ट्स अस्पताल में पहुंचाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक जब तक वो अस्पताल पहुंचे तब तक देर हो चुकी थी, जहां जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने लिखा कि मुत्थूट ग्रुप के चेयरमैन एमजी जॉर्ज मुत्थूट के निधन की खबर जानकर दुख हुआ। वो हमारी कम्यूनिटी के मजबूत स्तंभ थे, जिन्हें मैं याद करूंगा। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।

गौहर खान पर टूटा दुखों का पहाड़, लंबी बीमारी के बाद पिता का निधन, इंस्टाग्राम पर लिखी भावुक पोस्टगौहर खान पर टूटा दुखों का पहाड़, लंबी बीमारी के बाद पिता का निधन, इंस्टाग्राम पर लिखी भावुक पोस्ट

कंपनी को तेजी से आगे बढ़ाया
जॉर्ज मुत्थूट ग्रुप के चेयरमैन के साथ ही Orthodox Church चर्च के ट्रस्टी थे। इसके अलावा वो फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे। वैसे तो एमजी जॉर्ज अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी के सदस्य थे, जिन्होंने Muthoot ग्रुप के चेयरमैन का पद संभाला, लेकिन जिम्मेदारी संभालने के बाद उन्होंने ग्रुप को तेजी से आगे बढ़ाया, जिसका नतीजा है कि आज मुत्थूट की दुनियाभर में 5000 से ज्यादा शाखाएं हैं। वहीं जॉर्ज मुत्थूट उन 6 मलयाली लोगों में से एक थे, जिन्होंने पिछले साल फोर्ब्स मैगजीन की अमीरों की लिस्ट में जगह बनाई थी।

Comments
English summary
Muthoot Group chairman MG George Muthoot passed away
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X