क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब मुथालिक को गिफ्ट की गईं थीं पिक चड्ढी

|
Google Oneindia News

muthalik.pink
बेगलूर। प्रमोद मुथालिक एक ऐसा नाम जिसकी तलाश कर्नाटक राज्‍य के 12 जिलों की पुलिस कर रही है। उसे पकड़ना पुलिस के लिए भले ही मुश्किल हो लेकिन बीजेपी के लिए नामुमकिन नहीं था। बीजेपी में शामिल होने के सिर्फ पांच घंटों के भीतर भले ही बाहर जाने वाले मुथालिक को साल 2009 में एक विरोध प्रदर्शन के तहत मुथालिक को अपने कार्यालय में मेल के तौर पर पिंक अंडरवियर भेजे गए थे। यह काम करने वाले मुथालिक के प्रशंसक नहीं थे बल्कि वे लोग थे जो एक पब में महिलाओं और कपल्‍स को पीटने के एवज में मुथालिक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

मुथालिक को बाद में गिरफ्तार किया गया था और बाद में उन्‍होंने अपने कृत्‍य के लिए माफी भी मांग ली थी। लेकिन पांच साल बाद जब कुछ घंटों के लिए बीजेपी में शामिल किया गया तो इस ट्विटर पर इस कैंपेन का जिक्र भी शुरू हो गया।

मुथालिक को पार्टी में शामिल करने पर न सिर्फ बीजेपी के अंदर बल्कि दूसरे दलों के नेताओं की ओर से विरोध के सुर उठने लगे थे। मुथालिक के मुताबिक पार्टी ने उन्‍हें बाहर निकालकर उन्‍हें मानसिक रूप से प्रताडि़त किया गया है। सोमवार को मुथालिक ने कहा कि जो कुछ भी उन्‍होंने 2009 में मैंगलोर के एक पब में किया था उसका उन्‍हें कोई भी अफसोस नहीं है।

उन्‍होंने न तो किसी महिला का बलात्‍कार किया था और न ही किसी की हत्‍या बल्कि गलत रास्‍ते पर जा रहे लोगों को सही रास्‍ते पर लाने की कोशिश की थी। बेलगाम के एक मराठी परिवार में जन्‍म लेने वाले मुथालिक ने मैंगलोर के एक पब में घुस कर कुछ महिलाओं और डेटिंग कपल्‍स को बुरी तरह से पीटा था।

मुथालिक को पहले इस तरह से पार्टी में शामिल करने और ए फिर पार्टी से बाहर निकालने के बाद कांग्रेस और दूसरी पार्टियों को बीजेपी पर निशाना साधने का एक बहाना मिल गया है। केन्द्रिय मंत्री कपिल सिब्‍बल ने कहा कि अगर देश में मोदी की लहर है तो फिर पार्टी इस तरह के फैसले क्‍यों ले रही है और क्‍यों नहीं वह मोदी पर भरोसा कर पा रही है ?

वहीं दूसरी तरफ नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है। उमर ने सोमवार को ट्वीट किया और लिखा कि बीजेपी में जसवंत सिंह जैसे सज्‍जन पुरुष को बाहर का रास्‍ता दिखाया जा रहा है जबकि वहीं एक बदमाश को पार्टी में शामिल करने से भी कोई नहीं हिचकता।

Comments
English summary
In the year 2009 Pramod Muthalik got hundreds of pink chaddis in mail as a part of a protest.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X