क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Motor Vehicle Rules:आज से बदले ट्रैफिक के नियम, घर से निकलने से पहले जरूर जान लीजिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 1 अक्टूबर से यानी आज से ट्रैफिक रूल बदल गए हैं, जिसे घर से निकलने से पहले आपको जरूर जानना चाहिए। दरअसल यूनियन मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे (MoRTH) ने आज से सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स 1989 में कुछ संशोधन किया है, जिसके तहत अब आपको ट्रैफिक पुलिस परेशान नहीं करेगी।

Recommended Video

New Traffic Rules : आज से बदल गए ट्रैफिक नियम,अब इन बातों के लिए नहीं कटेगा चालान | वनइंडिया हिंदी
Motor Vehicle Rules:आज से बदले ट्रैफिक के नियम

चलिए विस्तार से जानते हैं कि क्या है नया नियम

  • ड्राइविंग करते वक्त साथ में RC और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे डॉक्‍युमेंट की हार्ड कॉपी की जरूरत नहीं।
  • गाड़ी के डॉक्‍युमेंट्स की सिर्फ वैलिड सॉफ्ट कॉपी लेकर आराम से सडक पर ड्राइविंग कर सकते हैं।
  • आज से ड्राइविंग लाइसेंस और ई-चालान सहित वाहन से जुड़े तमाम दस्तावेज का रखरखाव एक आइटी पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है।
  • अगर किसी वाहन का कोई डॉक्‍युमेंट कम या अधूरा होगा तो उसके रजिस्‍ट्रेशन नंबर के जरिये दस्‍तावेजों का ई-वैरिफिकेशन होगा और ई-चालान भेज दिया जाएगा।
  • वाहन मालिकों को अपने डॉक्‍युमेंट्स को इलेक्‍ट्रॉनिक फॉर्म में मेनटेन करना जरूरी होगा।
  • अगर किसी वाहन संबंधी डॉक्युमेंट्स को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से वेरिफाई कर दिया गया है तो पुलिस अधिकारी इसकी फिजिकल कॉपी नहीं मांग सकेंगे।

ये हैं यातायात के नियम

  • अपने वाहन की पार्किंग का ध्यान रखें।
  • सड़क पर ड्राइव करते समय ओवेरटेक ना करें।
  • बहुत ज्यादा और लगातार हॉर्न का उपयोग न करें।
  • जब आप एक तरफा रोड मे होते है, तो उसे फॉलो करे तथा उसे तोड़े नहीं।
  • अगर आप किसी लेन मे हो तो उसे फॉलो करे. बिना किसी अनुदेश के लेन को तोड़े नहीं।
  • जब भी आप यू-टर्न पर हो तो आगे पीछे के ट्रैफिक को देख ले, तथा सभी की सुविधाओं को देखते हुये यू-टर्न ले
  • अगर आप हाथ सिग्नल का उपयोग करते है, तो यह आपके पीछे चल रहे व्यक्ति के लिए सुविधा होती है।
  • यातायात संकेत और यातायात नीति का पालन जरूरी।
  • गति प्रतिबंध नियम का ध्यान बेहद जरूरी।

खास बातें

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय सड़क परिवहन से संबंधित कानूनों, राष्ट्रीय राजमार्गों और परिवहन अनुसंधान के निर्माण का ध्यान रखता है, सड़क परिवहन देश के आर्थिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा है इसलिए इस क्षेत्र का विकास भारत के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसके कार्यालय इन शहरों में है।

  • बंगलौर
  • मुंबई
  • कोलकाता
  • चंडीगढ़
  • जयपुर
  • पटना
  • गुवाहाटी
  • हैदराबाद
  • गांधीनगर
  • भुवनेश्वर
  • भोपाल
  • तिरुअनंतपुरम
  • शिलांग

यह पढ़ें: Drugs in Bollywood: भड़कीं अर्शी खान ने पूछा-NCB ने कंगना को समन क्यों नहीं भेजा?यह पढ़ें: Drugs in Bollywood: भड़कीं अर्शी खान ने पूछा-NCB ने कंगना को समन क्यों नहीं भेजा?

Comments
English summary
From Today, a number of new motor vehicle rules are coming in force, aimed at ensuring commuter convenience. The Union ministry of road transport and highways has notified these new rules.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X