क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PM मोदी के कार्यक्रम में जबरन उतरवाया गया मुस्लिम महिला का हिजाब, महिला आयोग ने जताई आपत्ति

केरल महिला आयोग की सदस्य नूरबीना राशिद ने बताया कि सैदालवी एक सरपंच हैं और सुरक्षाकर्मियों ने आयोजन स्थल पर उन्हें अपने सिर से हिजाब हटाने को मजबूर किया और पूरे उसे वापस नहीं किया गया।

By Brajesh Mishra
Google Oneindia News

अहमदाबाद। महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक कार्यक्रम में मुस्लिम महिला को हिजाब हटाने के लिए मजबूर किए जाने का मामला सामने आया है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री की ओर से गुजरात के गांधीनगर में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को सम्मानित किया जाना था। शहरबान सैदालवी नाम की महिला सरपंच केरल से आए एक प्रतिनिधि मंडल का हिस्सा थीं। हालांकि पुलिस ने ऐसी किसी बात से इनकार किया है और कहा कि सिर्फ सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के लिए रूटीन चेकिंग हुई है।

कार्यक्रम में आए थे 6000 लोग

कार्यक्रम में आए थे 6000 लोग

मुस्लिम महिलाओं के लिए धार्मिक मान्यता के मुताबिक सिर ढकने की परंपरा है और इसे उनके सम्मान से जोड़कर देखा जाता है। केरल महिला आयोग की सदस्य नूरबीना राशिद ने बताया कि सैदालवी एक सरपंच हैं और सुरक्षाकर्मियों ने आयोजन स्थल पर उन्हें अपने सिर से हिजाब हटाने को मजबूर किया और पूरे कार्यक्रम के दौरान उसे वापस नहीं किया गया। कार्यक्रम में करीब 6000 लोग मौजूद थे। READ ALSO: अस्पताल ने नहीं दी एंबुलेंस, कंधे पर महिला का शव लादकर ले गए परिजन

20 साल से सरपंच हैं सैदालवी

20 साल से सरपंच हैं सैदालवी

<strong>READ ALSO: केरल में कॉलेज का फरमान- कपड़े बदलते वक्त भी दरवाजा लॉक न करें लड़कियां</strong>READ ALSO: केरल में कॉलेज का फरमान- कपड़े बदलते वक्त भी दरवाजा लॉक न करें लड़कियां

केरल महिला आयोग ने जताई नाराजगी

केरल महिला आयोग ने जताई नाराजगी

नूरबीना राशिद ने कहा, 'यह सरपंच का अपमान है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महिला दिवस के मौके पर यह असलियत सामने आई है कि अल्पसंख्य समुदाय की महिलाओं के साथ देश में क्या बर्ताव हो रहा है।' केरल महिला आयोग ने इसे मानवाधिकारों का उल्लंघन करार देते हुए कहा कि जिस भी सुरक्षा अधिकारी ने यह किया है उसे सजा मिलनी चाहिए।

महिला कोऑर्डिनेटर के सामने हटाया गया था नकाब

महिला कोऑर्डिनेटर के सामने हटाया गया था नकाब

घटना को लेकर जब पुलिस से संपर्क किया गया तो ऐसी किसी घटना से इनकार कर दिया गया। गांधीनगर के एसपी वीरेंद्र यादव ने कहा, 'महिला का चेहरा ढका था। सुरक्षा जांच के दौरान चेहरे से नकाब हटाना जरूरी है। जांच के दौरान लेडी-कोऑर्डिनेटर मौजूद थीं उनके सामने ही नकाब हटाया गया था।' फिलहाल इस मामले में सरपंच सैदालवी से संपर्क नहीं हो पाया है।

Comments
English summary
Muslim woman forced to remove her hijab before attending PM narendra modi's programme.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X