क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुस्लिम शख्स ने मनमोहक अंदाज में गाया महाभारत का टाइटल ट्रैक, VIDEO देख लोग हुए फैन

Google Oneindia News

नई दिल्ली, सितंबर 21: सोशल मीडिया पर इन दिनों बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' के टाइटल सॉन्‍ग का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक मुस्लिम शख्स द्वारा महाभारत का टाइटल ट्रैक 'महाभारत कथा, कथा है पुरुषार्थ की ये स्वार्थ की परमार्थ की.. गाते हुए दिख रहा है। वीडियो में आसपास कुछ लोग खड़े हैं जो बड़े चाव से गीत सुनते हैं। पूर्व मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त एसवाई कुरैशी ने ट्विटर पर इस शानदार वीडियो को शेयर किया है।

 मुस्लिम शख्स ने गाया महाभारत की टाइटल गीत

मुस्लिम शख्स ने गाया महाभारत की टाइटल गीत

दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले सीरियल महाभारत का टाइटल गीत मुस्लिम शख्त बड़े ही शानदार तरीके से गा रहा है। वायरल हो रहे वी़डियो में ये शख्स महिला के साथ खड़ा नजर आ रही है। वहीं आसपास चार-पांच लोग खड़े नजर आ रहे हैं। मौलाना साहब बड़े ही सधे हुए सुरों में महाभारत के इस गीत को गा रहे हैं। मजे की बात ये है कि, जहां पर शंख की आवाज आती है, वहां वह मुंह से ही शंख की आवाज निकालते दिखाई दे रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया

इस मनमोहक वीडियो को राजद नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, मेरा भारत महान! हमारे देश की इसी खूबसूरती, तहजीब, भाईचारे और मोहब्बत को कुछ नफरती ताकतें समाप्त करना चाहती है लेकिन हम सब ऐसा होने नहीं देंगे। जय हिंद! कई लोगों ने मुस्लिम बुजुर्ग के वीडियो को 'विविधता में एकता', 'धार्मिक सीमाओं से ऊपर उठने' का प्रतीक बताया है।

दिग्विजय सिंह समेत सैकड़ों लोगों ने शेयर किया

दिग्विजय सिंह समेत सैकड़ों लोगों ने शेयर किया

पूर्व मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त एसवाई कुरैशी ने ट्विटर पर 'स्‍टीरियोटाइप्‍स तोड़ते हुए' कैप्‍शन के साथ वीडियो पोस्‍ट किया है। कुरैशी के ट्वीट को नेपाल की पूर्व चुनाव आयुक्‍त इला शर्मा, कांग्रेस के दिग्‍गज नेता दिग्विजय सिंह समेत सैकड़ों लोगों ने शेयर किया है। दिग्विजय ने लिखा, 'वेल डन मौलाना साहब! आपने प्रभावित किया। सीरियल में 'अथ श्री महाभारत कथा...' से शुरू होने वाले इस गीत को महेन्‍द्र कपूर ने आवाज दी थी।

गाने के लोग हुए फैन

गाने के लोग हुए फैन

काफी लोगों ने बुजुर्ग के साफ लहजे और खूबसूरत आवाज की तारीफ की है। कुछ ने यह भी लिखा कि हर धर्म में ऐसे ही और लोगों की जरूरत है ताकि हम एक हो सकें। एक यूजर्स ने लिखा कि, मैं उन्हें सलाम करता हूं कि उन्होंने महाभारत के एक-एक शब्द का कितनी अच्छी तरह उच्चारण किया। बहुत से हिन्दू लोग एक भी पंक्ति का सही उच्चारण नहीं कर पाते हैं। एक अन्य यूजर्स सत्य प्रकाश ने लिखा कि, हम सब इसके साथ बड़े हुए हैं! महान राही मासूम रज़ा ने महाभारत के लिए पटकथा लिखी थी बहुत से लोग नहीं जानते हैं। भारत की खूबसूरती :)

Comments
English summary
Muslim man’s rendition of the Mahabharat title track is winning hearts online
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X