क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अपनी हिंदू बहन की बेटियों को ससुराल विदा करते वक्त थम नहीं रहे थे मुस्लिम मामा के आंसू

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दुनिया में कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं, जो धर्म और जाति से परे होते हैं। कुछ इसी तरह की कहानी महाराष्ट्र से भी सामने आई है। कहानी है महाराष्ट्र के अहमदनगर की। यहां के रहने वाले बाबाभाई पठान ने हाल ही में अपनी राखी बहन की बेटियों की हिंदू रीति रिवाज से शादी करवाई है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे इन दोनों को विदा करते समय बाबाभाई की आंखों से आसूं थम नहीं रहे हैं।

Recommended Video

Positive Story : राखी बहन की बेटियों की शादी हिंदू रीति-रिवाज से करवाकर जीता दिल । वनइंडिया हिंदी
मामा के रूप में सारी रस्में पूरी कीं

मामा के रूप में सारी रस्में पूरी कीं

दरअसल ये शादी बाबाभाई की राखी बहन की बेटियों की थी। जिसमें बाबाभाई ने मामा के रूप में सारी रस्में पूरी की हैं। जब विदाई का वक्त आया, तो वो दोनों भांजियों को सीने से लगाकर रोने लगे। इन तस्वीरों को लोग सोशल मीडिया पर सच्चे भारत की तस्वीर तक कह रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अहमदनगर जिले के बोधेगाव में रहने वाले बाबाभाई पटान को इन लड़कियों की मां भूसरे राखी बांधती है। क्योंकि उनका कोई सगा भाई नहीं है।

भाई का हर फर्ज निभाते हैं बाबाभाई

भाई का हर फर्ज निभाते हैं बाबाभाई

वहीं बाबाभाई भी अपनी मुंहबोली बहन से हर साल खुशी खुशी राखी बंधवाते हैं और भाई होने का हर फर्ज निभाते हैं। बताया जा रहा है कि कुछ सालों पहले भूसरे के पति की मौत हो गई थी। जिसके बाद से भूसरे और उनकी बेटियों के लिए बाबाभाई ही एक सहारा हैं। भूसरे के पति की मौत के बाद से बाबाभाई इस परिवार को अपने ही परिवार की तरह मानते हैं और उनके प्रति अपनी हर जिम्मेदारी को निभा भी रहे हैं।

समाज की परवाह किए बिना कन्यादान किया

समाज की परवाह किए बिना कन्यादान किया

मीडिया रिपोर्ट् के अनुसार, इन दोनों लड़कियों की शादी की जब बात आई तो इसके लिए बाबाभाई पठान ने ही पैसों का इंतजाम तक किया है। इसके साथ ही उन्होंने समाज के लोगों की परावह किए बिना दोनों भांजियों का कन्यादान तक किया। जब शादी संपन्न होने के बाद विदाई की बारी आई तो बाबाभाई दोनों लड़कियों को अपनी बेटियों की तरह विदा करते देखे जा सकते हैं। वह ऐसे रो रहे हैं, मानो उनकी अपनी बेटियों की शादी हो। उन्होंने दोनों लड़कियों को हाथ पकड़कर विदा किया। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ये भावुक विदाई देख शादी में मौजूद अन्य लोग भी रोने लगते हैं।

सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने शेयर किया रिसेप्शन का Video,लिखा-काश मैं उस वक्त में वापस जा पाती

English summary
muslim man did all rituals in hindu rakhi sister daughters marriage in maharashtra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X