क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फ्लाइट में एयर होस्टेस ने पेश की मानवता की मिसाल, पानी मांगने पर दिया इफ्तार का खाना

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत एक महान देश है जो विविधता में एकता के लिए प्रसिद्ध है जहां एक से अधिक धर्मों के लोग शांति, सद्भाव और भाईचारे के साथ रहते हैं। अलग-अलग धर्म के लोग हमारे देश को एकता के सूत्र में बांधे हुए हैं। सभी भारतवासी हर धर्म का सम्मान करते हैं। इसकी की एक मिसाल हाल में एयर इंडिया की एक फ्लाइट में देखने को मिली। जब एयर होस्टेस ने रोज रख रहे एक मुस्लिम शख्स द्वारा पानी मांगने पर अपनी ओऱ से पानी के साथ खाने का सामान भी ऑफर कर दिया। इंटरनेट पर लोग एयर होस्टेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

रोजा खोलने के लिए फ्लाइट की एयर होस्टेस से पानी की एक बोतल मांगी

रोजा खोलने के लिए फ्लाइट की एयर होस्टेस से पानी की एक बोतल मांगी

शनिवार को जर्नालिस्ट रिफद जावेद रमजान के पवित्र महीने में रोजा रख रहे हैं। शाम में रोज खोने के लिए इफ्तार के भोजन की जरूरत होती है। लेकिन वह उस समय विमान में यात्रा कर रहे थे। उन्होंने रोजा खोलने के लिए फ्लाइट की एयर होस्टेस से पानी की एक बोतल मांगी। उसके बाद जो हुआ वह मानवता के लिए एक मिसाल बन गया। रिफद ने इस पूरी घटना को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो के साथ शेयर किया।

इफ्तार के लिए मांगी पानी की एक और बोतल तो...

रिफद ने लिखा कि, एअर इंडिया की फ्लाइट से मैं गोरखपुर से दिल्ली वापस आ रहा था। इफ्तार का समय नजदीक था इसलिए मैं केबिन क्रू मेंबर मंजुला के पास गया और कुछ पानी मांगा। उन्होंने मुझे एक छोटी बोतल दी। मैंने पूछा, 'क्या मुझे एक पानी की एक बोतल और मिल सकती है, क्योंकि मैं उपवास कर रहा हूं? इस पर मंजुला ने कहा कि, आपने अपनी सीट क्यों छोड़ी? आप कृपया अपनी सीट पर वापस आ जाइए।

<strong>तूफान में तबाह हो गया घर, अब दलित परिवार शौचालय में रहने को मजबूर</strong>तूफान में तबाह हो गया घर, अब दलित परिवार शौचालय में रहने को मजबूर

मंजुला का व्यवहार दिल को छू जाने वाला था

रिफद ने आगे लिखा कि, मैं अपनी सीट पर वापस लौट आया। एक मिनट बाद वह दो सैंडविच लेकर आईं और कहा, कृपया और मांगने में संकोच ना करें। बेशक मुझे ज्यादा जरूरत नहीं थी। यह मेरे लिए पर्याप्त से अधिक था। इस यात्रा के दौरान जिस बात से मेरे दिल को सबसे अधिक संतुष्टि मिली वह था मंजुला का दिल छूने वाला व्यवहार। यह मेरा भारत है! सोशल मीडिया पर यह कहानी ट्रेंड कर रही है। लोग इस घटना पर लेकर कई तरह के कमेंट लिख रहे हैं। लोग मंजुला और एयर इंडिया की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि, इस तरह के लोग सौभाग्य से मेरे प्यारे भारत में बहुसंख्यक हैं।

अपने राज्य की विस्तृत चुनावी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
muslim man asks for water, air india flight attendant returns with iftar food
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X