क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भागवत के बयान पर भड़कीं कबीर खान की पत्नी मिनी माथुर, कहा- सब अनपढ़ ही रहो, फिर तलाक तो नहीं होगा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक बार फिर से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अपने एक विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि एजुकेशन के चलते लोगों में तलाक के मामले बढ़ रहे हैं, उनके इस बयान पर कुछ लोगों ने काफी तीखा रिएक्शन दिया है, बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक कबीर खान की वाइफ और पूर्व वीजे मिनी माथुर ने भागवत के बयान की आलोचना करते हुए कहा है कि फिर तो सभी को पढ़ना-लिखना चाहिए ही नहीं, सब लोग अनपढ़ ही रहते हैं,तब सब सही रहेगा।

'सब अनपढ़ ही रहो, फिर तलाक तो नहीं होगा'

मिनी माथुर ने Twitter पर लिखा था कि चलिए हम सब अनपढ़ रहते हैं और आर्थिक रूप से गरीब रहते हैं, कम से कम इससे तलाक तो नहीं होगा, प्राथमिकताएं। मिनी का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना हुआ था, हालांकि जब इस पर रिएक्शन ज्यादा आने लगे तो मिनी ये ट्वीट हटा दिया।

यह पढ़ें: इन 7 अभिनेत्रियों को सिद्धार्थ शुक्ला कर चुके हैं डेट, Reel सास के साथ भी लड़ा चुके हैं नैनयह पढ़ें: इन 7 अभिनेत्रियों को सिद्धार्थ शुक्ला कर चुके हैं डेट, Reel सास के साथ भी लड़ा चुके हैं नैन

अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी भागवत के बयान की निंदा की थी

अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी भागवत के बयान की निंदा की थी

मिनी माथुर से पहले अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी मोहन भागवत के बयान की निंदा की थी, उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि कोई समझदार इंसान कैसे इस तरह की बात कर सकता है। एकदम मूर्खतापूर्ण और पिछड़ी सोच को जाहिर करता अजीब बयान है यह।

क्या कहा था मोहन भागवत ने?

क्या कहा था मोहन भागवत ने?

आरएसएस के एक कार्यक्रम में मोहन भागवत ने कहा था, मौजूदा समय में तलाक के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, तलाक के मामले शिक्षित और संपन्न परिवारों में अधिक हैं, इसकी वजह ये है कि शिक्षा और संपन्नता से लोगों में अहंकार आता है जिसका नतीजा परिवारों का टूटना है, परिवार टूटने से समाज भी बिखरता है क्योंकि समाज भी एक परिवार है, भारत में हिंदू समाज का कोई विकल्प नहीं है।

 'मेरे पति मुस्लिम हैं, मैं कायस्‍थ हूं, बच्‍चों का धर्म क्‍या होगा पता नहीं'

'मेरे पति मुस्लिम हैं, मैं कायस्‍थ हूं, बच्‍चों का धर्म क्‍या होगा पता नहीं'

कुछ वक्त पहले भी मिनी माथुर अपने उस बयान को लेकर चर्चा में थीं, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके पति फिल्मकार कबीर खान (बजरंगी भाईजान, एक था टाइगर जैसी फिल्‍मों के निर्देशक) नास्तिक हैं, जिन्हें माथुर समुदाय में मुसलमानों से भी बुरा माना जाता है, दूसरे धर्म में विवाह को लेकर रूढ़िवादी विचारों की मौजूदगी के प्रश्न पर मिनी माथुर ने कहा था कि मुझे लगता है कि इस समय संप्रदायवाद पर जोर दिया जा रहा है, धर्म को लेकर ज्यादा बातें हो रही हैं. मुझे लगता है कि अगली पीढ़ी के लिए धर्म और धार्मिक बातों का कोई मतलब नहीं रह जाएगा, मेरे पति मुस्लिम हैं और मैं कायस्थ हूं, हमारे बच्चों का धर्म क्या होगा, नहीं जानती. जैसे-जैसे उनमें विश्वास, देशप्रेम और निष्ठा जागेगी तो किसी को उनसे उनका धर्म नहीं पूछना चाहिए।

यह पढ़ें: Like Mother, Like Daughter: दुल्हन के लिबास में मां अमृता की कार्बन कॉपी लग रही है सारा अली खान, शेयर की ये Photoयह पढ़ें: Like Mother, Like Daughter: दुल्हन के लिबास में मां अमृता की कार्बन कॉपी लग रही है सारा अली खान, शेयर की ये Photo

Comments
English summary
Muslim Kabir Khan's Hindu Wife Mini Mathur slams RSS chief Mohan Bhagwat for divorce comment, she said its really bad.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X