मुस्लिम परिवार ने शादी के कार्ड पर छपवाई राम-सीता की तस्वीर
सुल्तानपुरः शादी- ब्याह में लोग अलग-अलग तरीके के कार्ड छपवाते हैं लेकिन यूपी के सुल्तानपुर में एक शादी का कार्ड चर्चा का विषय बन गया है। सुल्तानपुर के एक गांव में एक मुस्लिम शख्स ने अपने बेटे युसूफ मोहम्मद की शादी में भगवान राम और सीता की फोटो छपवा दी। शादी कार्ड में निमंत्रण उर्दू और अरबी में लिखा गया था और भगवान राम और सीता की फोटो लगी थी, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

सुल्तानपुर के बागसराय गांव में रहने वाले युसूफ मोहम्मद नाम के युवक का रविवार को निकाह था। युसूफ का निकाह जहाना बानो के साथ हुआ। युसूफ मोहम्मद के पिता ने मेहमानों को शादी में आमंत्रित करने के लिए 700 कार्ड छपवाए थे, इनमें से 350 कार्ड को हिंदू परिवारों को आमंत्रित करने के लिए इस्तेमाल किया गया। सभी कार्ड पर भगवान राम और सीता की तस्वीर लगी थी।
सलीम के इस कदम की, इलाके के लोगों ने तारीफ की। सलीम का कहना है कि उन्होंने ऐसा हिंदू धर्म के सम्मान के लिए किया है। वो धर्मों के बीच फासलों को कम करना चाहते हैं। सलीम ने बताया कि उनके इलाके में सभी लोगों की मिल-जुलकर रहने की परंपरा है।

शादी के कार्ड पर इलाके के लोगों ने खुशी जताई है। इलाके में सलीम के एक पड़ोसी श्याम तिवारी का कहना है कि निकाह के कार्ड में सलीम भाई ने भगवान राम और माता सीता के नाम की तस्वीर छपवाकर ये साबित कर दिया कि मुस्लिम, हिंदू धर्म का सम्मान करते हैं।
श्याम का कहना था कि इस पूरे मामले में अच्छी बात ये है कि मुस्लिम समुदाय में किसी भी व्यक्ति ने सलीम भाई की इस पहल का कोई विरोध नहीं किया।
तमिलनाडु में निर्मला सीतारमण का विरोध, डीएमके कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे