क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Ayodhya Verdict: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक आज, पुनर्विचार याचिका पर होगा मंथन

Google Oneindia News

लखनऊ। अयोध्या विवाद आए सु्पीम कोर्ट के फैसले को लेकर आज यूपी की राजधानी लखनऊ में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक होने वाली है, जिसमें मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन लेनी है या नहीं इस पर चर्चा भी होगी, साथ ही इस मामले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल की जाए या नहीं इस पर भी मंथन होगा।

AIMPLB की बैठक आज, पुनर्विचार याचिका पर होगा मंथन

हालांकि शनिवार को लखनऊ के नदवा कॉलेज में मुस्लिम पक्ष की बैठक हुई थी, सूत्रों के मुताबिक मुस्लिम पक्ष और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने फैसले के खिलाफ पुनर्विचार अर्जी दाखिल करने का फैसला किया है, हालांकि इस बारे में कोई अधिकारिक बयान अभी सामने नहीं आया है।

पुनर्विचार याचिका दाखिल करने पर असमंजस

रिव्यू पीटिशन के मसले पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड में ही कई मत है, मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा है कि एक बार फिर हिंदुस्तान को इस इम्तिहान में डालना वाजिब नहीं है तो वहीं शनिवार की बैठक में मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी और सुन्नी वक्फ बोर्ड ने हिस्सा नहीं लिया, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा कि वो दोनों कोई रिव्यू पीटिशन दाखिल नहीं करेंगे, जबकिएम आई सिद्दीकी समेत बाकी तीन पक्षकारों ने याचिका दायर करने की बात कही है।

क्या था फैसला?

9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने रामलला विराजमान के पक्ष में फैसला सुनाया था। निर्मोही अखाड़े के दावे को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने रामलला विराजमान और सुन्नी वक्फ बोर्ड को ही पक्षकार माना था। कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को अतार्किक करार दिया। कोर्ट ने कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को कहीं और 5 एकड़ की जमीन दी जाए। इसके साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिया था कि वह मंदिर निर्माण के लिए 3 महीने में ट्रस्ट बनाए और इसमें निर्मोही अखाड़े को भी शामिल किया जाए।

यह पढ़ें: Jharkhaand polls 2019 : गौरव वल्लभ को जानिए जिन्होंने संबित पात्रा की बोलती कर दी थी बंदयह पढ़ें: Jharkhaand polls 2019 : गौरव वल्लभ को जानिए जिन्होंने संबित पात्रा की बोलती कर दी थी बंद

Comments
English summary
The All India Muslim Personal Law Board will hold a meeting today to deliberate on whether or not to seek a review of the Supreme Court’s verdict on the Ramjanmabhoomi-Babri Masjid title suit last week that paved the way for the construction of the Ram Temple in Ayodhya.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X