क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना से मौत के शिकार हुए वाजिद खान की मां भी निकलीं संक्रमित, बेटे की देखभाल करते वक्त हुईं बीमार

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर साजिद-वाजिद की जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई है क्योंकि वाजिद खान अब हमारे बीच नहीं रहे, रविवार देर रात उन्होंने मुंबई के सुराणा सेठिया अस्पताल में आखिरी सांस ली, वो लंबे वक्त से किडनी की बीमारी से ग्रसित थे, हालांकि वाजिद की मौत के बाद बीएमसी द्वारा जारी मृत्यु प्रमाणपत्र में साफतौर पर इस बात का उल्लेख किया गया है कि 42 वर्षीय वाजिद खान की मौत की वजह कोरोना वायरस और हार्ट अटैक थी।

Recommended Video

Wajid Khan COVID-19 से हुए मौत का शिकार, अब Singer की Mother भी हैं कोरोना पॉजिटिव | वनइंडिया हिंदी
वाजिद खान की मां भी हैं कोरोना पॉजिटिव

वाजिद खान की मां भी हैं कोरोना पॉजिटिव

वाजिद के जाने के सदमे से अभी उनके घरवाले उबर भी नहीं पाए हैं कि इस बीच एक और खबर ने उनके परिवार वालों को परेशान कर दिया है, दरअसल एबीपी न्यूज की खबर के मुताबिक वाजिद की मां रजिया खान भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं और इस वक्त वे मुंबई के चेम्बूर स्थित सुराणा सेठिया अस्पताल में भर्ती हैं।

यह पढ़ें: वाजिद के निधन के बाद वायरल हुआ ये Video, अस्पताल के बेड पर सलमान का ही गाना गाते दिखेयह पढ़ें: वाजिद के निधन के बाद वायरल हुआ ये Video, अस्पताल के बेड पर सलमान का ही गाना गाते दिखे

अस्पताल में बेटे की देखभाल करते वक्त हुईं बीमार

अस्पताल में बेटे की देखभाल करते वक्त हुईं बीमार

बता दें कि यह वही अस्पताल है जहां इलाज के दौरान वाजिद खान ने दम तोड़ा था। एबीपी के मुताबिक बीमार वाजिद खान की देखभाल के लिए उनकी मां उसी अस्पताल में ठहरी हुईं थीं और ऐसे में वहां इलाज करा रहे अन्य कोरोना मरीजों के संपर्क में आने से वो भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं, हालांकि उनकी स्थिति अब बेहतर हैं।

सलमान खान के बेहद करीब थे वाजिद खान

सलमान खान के बेहद करीब थे वाजिद खान

आपको बता दें कि मशहूर सिंगर और संगीतकार वाजिद ने अपने भाई साजिद खान के साथ मिलकर अपने करियर की शुरुआत सलमान खान की हिट फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या' से की थी, सलमान को अपना गॉड फादर मांगने वाले वाजिद खान ने सलमान की ही कई हिट फिल्मों में संगीत दिया था, जिसमें 'हैलो ब्रदर', 'चोरी चोरी', 'मुझसे शादी करोगी', 'पार्टनर', 'वांटेड', 'दबंग 1,2 और 3, 'एक था टाइगर' जैसी फिल्में शामिल हैं, एक गायक के रूप में वाजिद खान ने 2008 में फिल्म 'पार्टनर' और 'एक था टाइगर' के लिए गाया भी था, इसके अलावा इन्होंने सोनू निगम के मशहूर एलबम 'दीवाना' का भी संगीत दिया था, वाजिद ने अपने भाई साजिद के साथ ने रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा सुपरस्टार्स' और 'सा रे गा मा पा 2012' में बतौर जज काम किया था, यही नहीं उन्होंने 'बिग बॉस 4' और 'बिग बॉस 6' के टाइटल ट्रैक और 'आईपीएल' के थीम song को भी कंपोज किया था।

सलमान ने किया ये Tweet

सलमान ने किया ये Tweet

वाजिद के निधन से बेहद दुखी सलमान खान ने बेहद ही भावुक अंदाज में ट्वीट किया है, उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि वाजिद के लिए हमेशा प्यार और सम्मान, वाजिद तुम्हारे टैलेंट और शख्सियत के लिए तुम्हें हमेशा याद करूंगा, तुम बहुत याद आओगे, बहुत सारा प्यार, तुम्हारी खूबसूरत आत्मा को शांति मिले।

यह पढ़ें: चला गया सलमान का 'पार्टनर' वाजिद खान, जिसके 'दबंग' संगीत का हर कोई था 'दीवाना'यह पढ़ें: चला गया सलमान का 'पार्टनर' वाजिद खान, जिसके 'दबंग' संगीत का हर कोई था 'दीवाना'

Comments
English summary
Late music composer and singer Wajid Khan’s mother Razina has also tested positive for the novel coronavirus. She was taking care of ailing son at hospital says report
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X