क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Pics: सुपुर्द-ए-खाक हुए वाजिद खान, परिवार ने बिलखती आंखों से दी विदाई

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर म्यूजिक कंपोजर जोड़ी साजिद-वाजिद में से वाजिद खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया है, सुपर स्टार सलमान खान के बेहद करीबी माने जाने वाले 42 वर्ष के वाजिद खान ने रविवार देर रात मुंबई के चेम्बूर स्थित अस्पताल में अंतिम सांस ली, जिसके बाद अब वर्सोवा मुस्लिम कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया, मालूम हो कि ये वही कब्रिस्तान है जहां एक महीने पहले बॉलीवुड एक्टर इरफान खान को दफनाया गया था।

Recommended Video

Wajid Khan Versova कब्रिस्तान में हुए सुपुर्द-ए-खाक, नम हुईं भाई Sajid Khan की आंखे | वनइंडिया हिंदी
सुपुर्द-ए-खाक हुए वाजिद खान

सुपुर्द-ए-खाक हुए वाजिद खान

आज से एक महीने पहले किसी ने नहीं सोचा था कि वाजिद ऐसे अपने दोस्त इरफान के पास चले जाएंगे, मालूम हो कि इरफान खान के निधन पर वाजिद ने ही ट्वीट किया था कि इस आंख मिचौली के खेल में हमेशा एक ढूंढता ही रहता है और वो नहीं पास आता जो छुप जाता है, इरफान मेरे भाई, अल्लाह आपको इस सफर इमाम की ताजगी आपकी रूह को सुकून मिले। आमीन। अल्लाह आपकी आत्मा को शांति दे और वहां की जिंदगी आसान करे।

यह पढ़ें: चला गया सलमान का 'पार्टनर' वाजिद खान, जिसके 'दबंग' संगीत का हर कोई था 'दीवाना'यह पढ़ें: चला गया सलमान का 'पार्टनर' वाजिद खान, जिसके 'दबंग' संगीत का हर कोई था 'दीवाना'

वाजिद के अंतिम यात्रा की तस्वीरें आईं सामने

वाजिद के अंतिम यात्रा की तस्वीरें आईं सामने

वाजिद के अंतिम सफर की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें उनके भाई, पत्नी और बच्चे अश्रुपूर्ण आंखों से अपने बेहद अजीज वाजिद को अंतिम विदाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि लॉकडाउन की वजह से केवल मात्र 20 लोगों को वाजिद के अंतिम संस्कार में शामिल होने की परमिशन मिली थी, आपको बता दें कि वाजिद की मौत के बाद बीएमसी द्वारा जारी मृत्यु प्रमाणपत्र में साफतौर पर इस बात का उल्लेख किया गया है कि 42 वर्षीय वाजिद खान की मौत की वजह कोरोना वायरस और हार्ट अटैक थी।

वाजिद की कुछ महीने पहले किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था

बताया जा रहा है कि वाजिद लंबे अर्से से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे, जिसके लिए उन्हें कई बार पहले भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, कल दिन में उनकी हालत ज्यादा खराब हुई, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था लेकिन देर रात उन्होंने जिंदगी का साथ छोड़ दिया,वाजिद की कुछ महीने पहले किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था।

अपने पीछे पत्नी, एक बेटी और एक बेटा छोड़ गए वाजिद

मालूम हो कि वाजिद ने अपने भाई साजिद खान के साथ मिलकर अपने करियर की शुरुआत ही सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या' से की थी, इसके अलावा 'हैलो ब्रदर', 'चोरी चोरी', 'मुझसे शादी करोगी', 'पार्टनर', 'वांटेड', 'दबंग 1,2 और 3, 'एक था टाइगर' जैसी फिल्में शामिल हैं, एक गायक के रूप में वाजिद खान ने 2008 में फिल्म 'पार्टनर' और 'एक था टाइगर' के लिए गाया भी था, इसके अलावा इन्होंने सोनू निगम के मशहूर एलबम 'दीवाना' का भी संगीत दिया था, वाजिद ने अपने भाई साजिद के साथ ने रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा सुपरस्टार्स' और 'सा रे गा मा पा 2012' में बतौर जज काम किया था, यही नहीं उन्होंने 'बिग बॉस 4' और 'बिग बॉस 6' के टाइटल ट्रैक और 'आईपीएल' के थीम song को भी कंपोज किया था, वाजिद अपने पीछे अपनी पत्नी, एक बेटी और एक बेटा छोड़ गए हैं।

यह पढ़ें: वाजिद खान के निधन की खबर सुनकर सदमे में बॉलीवुड, अमिताभ ने कहा-यकीन ही नहीं हो रहायह पढ़ें: वाजिद खान के निधन की खबर सुनकर सदमे में बॉलीवुड, अमिताभ ने कहा-यकीन ही नहीं हो रहा

Comments
English summary
Music Composer Wajid Khan Buried Next To Friend Irrfan Khan’s at Versova Burial Ground, Here is last Right Pictures, please have a Look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X