क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद ट्रिपल मर्डर केस में परिवार ने खारिज किया बीजेपी का दावा

Google Oneindia News

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के जियागंज इलाके में बंधु प्रकाश पाल, उनकी पत्नी ब्यूटी और 6 साल के बेटे आनंदपाल की हत्या का मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। इसको लेकर बीजेपी और आएसएस ममता सरकार पर हमलावर हैं। ये दावा किया जा रहा था कि बंधु प्रकाश आरएसएस से जुड़े थे। हालांकि, पाल के परिवार और पुलिस दोनों ने ही इस दावे को खारिज कर दिया है।

परिवार ने कहा- किसी राजनीतिक पार्टी या संगठन से कोई संबंध नहीं था

परिवार ने कहा- किसी राजनीतिक पार्टी या संगठन से कोई संबंध नहीं था

बंधु प्रकाश पाल के परिवार का कहना है कि उनका किसी राजनीतिक पार्टी या संगठन से कोई संबंध नहीं था। परिवार ने राजनीतिक दलों पर इस मामले का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया। पाल और उनके बेटे का शव एक कमरे में मिला था, जबकि पत्नी ब्यूटी की लाश दूसरे कमरे में मिली थी। पुलिस का कहना है कि पहले पति और पत्नी की हत्या की गई, इसके बाद बेटे का गला घोंटा गया और किसी भारी चीज से उसपर वार किया गया ताकि वह जिंदा ना बचे।

ये भी पढ़ें: प्रेमिका से यौन संबंध बनाकर बेवफाई करना अपराध नहीं, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसलाये भी पढ़ें: प्रेमिका से यौन संबंध बनाकर बेवफाई करना अपराध नहीं, हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

बंगाल पुलिस ने कहा- हत्या की वजह कोई निजी रंजिश हो सकती है

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में पूछताछ के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिनमें से दो को बाद में रिहा कर दिया गया। वहीं, गवाहों के बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपियों के स्केच तैयार किए जा रहे हैं। पुलिस को शक है कि हत्या की वजह कोई निजी रंजिश हो सकती है। एडिशनल एसपी तन्मय सरकार के मुताबिक, इस हत्या के पीछे कोई राजनीतिक कारण नजर नहीं आ रहा है। फिलहाल, इस मामले में छानबीन की जा रही है। इसके पहले, बीजेपी ने बंधु प्रकाश पाल को आरएसएस कार्यकर्ता बताया था और ममता सरकार पर निशाना साधा था। आरएसएस सचिव जिष्णु बसु के हवाले से एएनआई ने बताया था कि बंधु प्रकाश एक आरएसएस कार्यकर्ता थे।

बीजेपी ने बताया था आरएसएस कार्यकर्ता

बीजेपी ने बताया था आरएसएस कार्यकर्ता

पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा इस मामले में ट्वीट किया गया, 'जांच में पाया गया है कि मृतक बंधु प्रकाश किसी इंश्योरेंस और चेन कंपनी के लिए भी काम करते थे और वित्तीय चुनौतियों से जूझ रहे थे। उनके परिवार ने भी किसी राजनीतिक दल से संबंध होने की बात से इनकार किया है। डायरी में मिले नोट परिवार में आपसी मतभेद की तरफ इशारा कर रहे हैं। सीआईडी को भी जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि ये घटना निजी दुश्मनी से जुड़ी है, इसका राजनीति से कोई संबंध नहीं है।'

Comments
English summary
murshidabad triple murder: family members denied affiliation with any political group, says police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X