क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई बारिश के लिए शिवसेना-BMC को जिम्मेदार ठहराना विपक्ष की पुरानी आदत: सामना में छपा लेख

Google Oneindia News

मुंबई। मायानगरी मुंबई इस वक्त आसमानी बारिश का शिकार है, चारों ओर केवल पानी ही पानी है, मॉनसून की इस बारिश ने आम से लेकर खास तक हर किसी को परेशान कर दिया है, लोग बिगड़े हालात के लिए बीएमएसी को कोस रहे हैं तो वहीं सरकारी तंत्र भी निशाने पर हैं, इस बीच बुधवार को मुखपत्र 'सामना' के जरिये शिवसेना ने बारिश के दौरान पूरी व्यवस्था के चौपट हो जाने की जिम्मेदारी से पल्‍ला झाड़ने की कोशिश की है।

 'शिवसेना-BMC को जिम्मेदार ठहराना विपक्ष की पुरानी आदत'

'शिवसेना-BMC को जिम्मेदार ठहराना विपक्ष की पुरानी आदत'

'सामना' ने अपने एडीटोरियल में लिखा है कि पूरे जून की औसत बरसात केवल 24 घंटो में बरसेगी तो क्या होगा? सामना के सम्पादकीय लेख में बारिश से मुंबई में आई समस्या पर पार्टी और बीएमसी की हो रही आलोचना को घृणास्पद बताया है।

यह पढ़ें: #MumbaiRains: भारी बारिश के चलते कृति सेनन भी परेशान, जाना था मुंबई पहुंच गईं अहमदाबाद यह पढ़ें: #MumbaiRains: भारी बारिश के चलते कृति सेनन भी परेशान, जाना था मुंबई पहुंच गईं अहमदाबाद

अपनी सफाई पेश करते हुए शिवसेना ने लिखा है कि विपक्ष का क्या है, उसका तो काम ही है हमें कोसना, उसे शिवसेना से एलर्जी है, वो हर बार मुंबई में भारी बारिश के लिए शिवसेना और बीएमसी को जिम्मेदार ठहराता रहता है, हम शुक्रगुजार हैं कि विपक्ष ने अभी भी यह नहीं कहा है कि हमने पिछले दो दिनों से मुंबई में इतनी भारी बारिश कराई है, वो तो कुछ भी कह सकता है।

मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाके बारिश से प्रभावित

मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाके बारिश से प्रभावित

गौरतलब है कि मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाके रविवार से भारी बारिश की चपेट में हैं, महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से जारी मूसलाधार बारिश से अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है और 75 लोग घायल हो गए हैं, इनमें मुंबई, ठाणे और पुणे में दीवार गिरने से मरने वालों की संख्या भी शामिल है, मुंबई में आज भी हाईटाइड की आशंका है।

'बाढ़ का गंभीर खतरा'

'बाढ़ का गंभीर खतरा'

हर जगह जलभराव होने से लोगों का दैनिक जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, चारों ओर केवल पानी ही पानी दिख रहा है, आम से लेकर खास तक हर कोई मुंबई बारिश से परेशान है, ऐसे में स्काईमेट ने कहा है कि मुंबई में तीन जुलाई से पांच जुलाई के बीच 'बाढ़ का गंभीर खतरा' है ।

एक दशक में दो दिन में हुई सबसे ज्यादा बारिश है

एक दशक में दो दिन में हुई सबसे ज्यादा बारिश है

इस दौरान 200 मिमी या इससे ज्यादा बारिश हर दिन होगी, जो कि आम जनजीवन में बाधा पहुंचाएगी। आपको बता दें कि मुंबई में दो दिन के भीतर 550 मिमी बारिश हुई जो कि पिछले एक दशक में दो दिन में हुई सबसे ज्यादा बारिश है।

यह पढ़ें: मुंबई में तबाही मचाने के बाद राजस्थान पहुंचा मॉनसून, आज इन 8 राज्यों में भारी बारिश की आशंका यह पढ़ें: मुंबई में तबाही मचाने के बाद राजस्थान पहुंचा मॉनसून, आज इन 8 राज्यों में भारी बारिश की आशंका

Comments
English summary
The Shiv Sena has tried to sweep the entire responsibility during the rain through its manifesto 'Saamna' on Wednesday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X