क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई कोर्ट में फिर से शुरू डेविड हेडली से सवाल-जवाब

Google Oneindia News

मुंबई। मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले में शामिल पाकिस्‍तान-अमेरिकी नागरिक और वादामाफ गवाह डेविड कोलमैन हेडली से मुंबई कोर्ट में फिर से पूछताछ शुरू हो गई है। पिछली बार ही ही तरह इस बार भी अमेरिका की किसी अनजान जगह से हेडली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने गवाही दे रहा है।

david-headley-mumbai-court-us

मंगलवार से शुरू होनी थी गवाही

सरकारी वकील उज्‍जवल निकम ने बताया कि उसकी गवाही पहले मंगलवार से शुरू होने वाली थी। लेकिन इसे आज से शुरू किया गया है और अगले चार दिनों तक गवाही जारी रहेगी। इस बार कोर्ट में हेडली का इन हमलों के एक‍ और

आरोपी अबु जुंदाल से आमना-सामना कराया गया है। शपथ दिलाने के बाद गवाही का सिलसिला शुरू हुआ। जुंदाल के वकील वहाब खान ने हेडली से सवाल पूछने शुरू किए थे।

जब हाफिज सईद को हुआ स्वाइन फ्लू तो हेडली ने क्या पूछा?

जज ने दी हेडली को चेतावनी

इस बार जज ने हेडली को चेतावनी भी दी है कि वह पिछली बार की तरह इस बार बिना मंजूरी के माइक को ऑफ नहीं करेगा। न ही वह अपने वकील से बात करेगा और जो भी जवाब उसे देने हैं वह सीधे कोर्ट को देगा।

जुंदाल के वकील ने हेडली से पूछा कि क्‍या पिछली बार उन्‍होंने कोई बयान पढ़कर दिया? इस पर हेडली ने हां में अपना जवाब दिया है। हेडली ने बताया कि यह वही बयान था जो उसने शिकागो कोर्ट को वर्ष 2011 में दिया था।

13 फरवरी को उसकी गवाही के बाद बुधवार से फिर गवाही का सिलसिला शुरू हुआ।

हेडली ने फिर कोर्ट को बताया इशरत थी सुसाइड बॉम्बर

पत्‍नी के बारे में न बात करें

  • जुंदाल के वकील ने हेडली ने उसकी पत्‍नी साजिया के पिता के बारे में पूछा।
  • हेडली ने कहा कि इस मामले से उसके पिता को कोई संबंध नहीं है।
  • हेडली ने वहाब के सवाल के जवाब में बताया कि वह लश्‍कर-ए-तैयबा से जुड़ा है।
  • हेडली से पूछा गया कि लश्‍कर के साथ उसके जुड़े होने पर उसकी पत्‍नी साजिया ने क्‍या कहा था?
  • हेडली ने साफ जवाब दिया कि वह उसके और उसकी पत्‍नी के बीच की बात है।
  • हेडली ने वहाब को साजिया की लोकेशन के बारे में भी कुछ बताने से इंकार कर दिया।

हेडली की गवाही के बाद भी मजबूर रहेगा भारत

राणा जानता था लश्‍कर का सदस्‍य है हेडली

  • पाक नागरिक तहव्वुर राणा जानता था कि वह आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य है।
  • हेडली ने राणा को लश्कर के सदस्यों को उसकी ओर से दी जा रही ट्रेनिंग के बारे में बताया था।
  • उसने राणा को बताया था कि वह लश्कर के लिए जासूसी कर रहा है।
  • मुंबई हमलों से चार या पांच महीने पहले की बात है।
  • हेडली ने कहा कि राणा ने लश्कर के साथ उसके संबंध पर आपत्ति जताई थी।
  • राणा ने लश्कर के साथ उसके संबंध को लेकर आपत्ति जताई थी।
  • राणा नहीं चाहता था कि हेडली मुंबई में उसके ऑफिस का प्रयोग करता रहे।
  • उसकी आपत्तियों के बाद उसने ऑफिस बंद करने के लिए कोशिशें शुरू कर दीं।

लश्‍कर को दिए 70 लाख

  • हेडली ने माना कि वर्ष 2002 के बाद उसने यूएई और पाकिस्तान में निवेश किया था।
  • हेडली ने बताया कि यूएई में उसकी कुछ दुकानें थीं।
  • पाक में मौजूद जेब शाह नामक व्‍यक्ति ड्रग्‍स के बिजनेस में उसकी मदद करता था।
  • हेडली ने बताया कि वर्ष 1988 में वह जेल से बाहर आया थ।
  • उसने वर्ष 1992 में ड्रग्‍स का बिजनेस फिर से शुरू किया।
  • वर्ष 1998 में दोबारा गिरफ्तार होने तक वह बिजनेस करता रहा।
  • उसने जानकारी दी कि यूएस कोर्ट भी उसको दो बार दोषी ठहरा चुकी है।
  • हेडली ने वर्ष 2006 में पहली बार जेब शाह से भारत में हथियारों की स्मगलिंग की बात की थी।
  • हेडली ने बताया कि वह पंजाबी भी बोल सकता है।
  • उसने यह लैंग्वेज लाहौर में लोगों से सीखीं।
  • हेडली ने लश्‍कर को 60 से 70 लाख रुपए तक देने की बात भी कही।
Comments
English summary
Mumbai terror attack cross examination of David Headley begins at a court in Mumbai.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X