देवर के अलावा 'धोखेबाज' भाभी के कई मर्दों से थे अवैध संबंध, फिर आया एक MMS और पूल में मिली न्यूड लाश
मुंबई। भारत की औद्योगिक राजधानी मुंबई के अक्सा बीच पर एक सप्ताह पहले हुए 33 वर्षीय महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने महिला के देवर हरीश तातड़ (30) को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि अक्सा बीच के एक कॉटेज के स्विमिंग पूल में महिला की नग्न लाश मिली थी। पूल का पूरा पानी खून से लाल था। पुलिस को पहले से ही मृतका इंदू तातड़ के देवर हरीश तातड़ पर शक था। पुलिस के मुताबिक इंदू, हरीश तातड़ के चचेरे भाई की पत्नी थी ओर दोनों में अवैध संबंध थे। पूछताछ में हरीश ने पुलिस को बताया कि इंदू के उसके अलावा कई और मर्दों से शारीरिक संबंध थे। विस्तार से जानिए सबकुछ

हरीश ने देख लिए गैर मर्द के साथ भाभी का एमएमएस
मिड डे में छपी खबर के मुताबिक हरीश को एक वीडियो मैसेज मिला था जिसमें इंदू किसी और मर्द के साथ हमबिस्तर थी। इस वीडियो को देखने के बाद हरीश खासा आहत हुआ था। इस बात का अंदाजा इंदू को भी हो गया था कि हारीश उसके संबंधों के बारे में जान चुका है। आप जानकर दंग रह जाएंगे कि जिस रात यह वारदात हुई उस रात इंदू भी हरीश को जान से मारने के लिए चाकू लेकर आई थी।

गेस्ट हाउस में मिले, संबंध बना और भाभी ने चाकू निकाल लिया
हत्या वाले दिन हरीश और इंदू बीच पर स्थित एक गेस्ट हाउस में मिले। दोनों ने शारीरिक संबंध बनाया। थोड़ी देर बाद हरीश वॉशरूम गया। जब वो बाहर निकला तो यह देखकर दंग रह गया कि इंदू के हाथ में चाकू था। इंदू को इस बात की भनक लग चुकी थी कि हरीश को उसके और संबंधों के बारे में पता है। इंदू को डर था कि हरीश इन सबके बारे में उसके पति को बता देंगा।

सेल्फ डिफेंस में हरीश ने कर दी हत्या
वॉशरूम से बाहर निकलते ही इंदू ने हरीश पर हमला कर दिया। हरीश को भी जख्म हुए और बचाव में उसने इंदू की हत्या कर दी। हत्या के बाद हरीश ने इंदू का नग्न शव स्विमिंग पूल में फेंक दिया और वहां से सूरत की बस पकड़ ली। रास्ते में हरीश के शरीर से बहते खून को देखकर कंडक्टर ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पूरा मामला सामने आ गया1
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!