क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई: भारी बारिश के दौरान क्या करें और क्या ना करें?

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

मुंबई। मंगलवार का दिन मुंबई के लिए थोड़ी मुसीबत वाला रहा है। सुबह से यहां हो रही भारी बारिश की वजह से जन-जीवन काफी अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश की वजह के कई जगहों पर बहुत अधिक पानी भर गया है। इसकी वजह से ट्रैफिक भी काफी धीरे हो गया है। वहीं स्थानीय मौसम विभाग ने यह अलर्ट जारी किया है कि महाराष्ट्र में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। अगर बारिश इसी तरह से लगातार होती रही तो इससे मुंबई के लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ सकती है। जानिए ऐसी बारिश में क्या करें और क्या ना करें।

मुंबई: भारी बारिश के दौरान क्या करें और क्या ना करें?

  • बिजली और गैस कनेक्शन को बंद कर दें।
  • अगर आपको पानी भरे इलाके में आगे चलना पड़ रहा है तो किसी छड़ी का सहारा लें। छड़ी से यह चेक करते रहें कि आप पानी के अंदर जहां पैर रखने जा रहे हैं वहां पर पानी अधिक गहरा नहीं है या फिर वहां कोई मैनहोल तो नहीं खुला है।
  • निचले इलाकों से निकल कर ऊंचाई वाले इलाकों में चले जाएं, जहां पर आप पानी से खुद को सुरक्षित रख सकें।
  • उबला हुआ या फिर क्लोरिनेटेड पानी ही पिएं।
  • पानी में गाड़ी ना चलाएं। अगर आपकी गाड़ी पानी में कहीं बंद हो जाए, तो फिर उसे दोबारा स्टार्ट करने की कोशिश न करें।
  • अपने मोबाइल फुल चार्ज रखें।
  • सीवेज लाइन, गटर, ड्रेन आदि से दूर रहें।
  • बिजली के खंभों से दूर रहें। साथ ही जहां कहीं पानी में बिजली की तारें आदि गिरी हों, उनसे भी दूर रहें, ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी न हो।
  • जिन कमरों में काफी अधिक पानी भरा हो वहां से बाल्टी, पोछे आदि का इस्तेमाल करके अधिक से अधिक पानी बाहर निकालें।
  • टूटे हुए बिजली के खंभों, तारों, नुकीली चीजें आदि से दूर रहें।
  • अपनी सभी कीमती चीजों को घर में ऊंचाई पर रखें, ताकि कोई नुकसान न हो सके।
  • तेजी से बहते पानी में तैरने की कोशिश न करें। आप पानी में बह सकते हैं या फिर किसी चीज से टकराकर रुक भी सकते हैं।

Comments
English summary
Mumbai rains: Here are Do's and Don'ts
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X