क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रोहित शेट्टी ने पुलिसकर्मियों के लिए बुक किए 11 होटल्स, कमिश्ननर ने कहा-थैंक्यू

Google Oneindia News

मुंबई। कोरोना महामारी ने मुंबई में तबाही मचा रखी है। शहर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इसी बीच फ्रांटलाइन वर्कर के लिए लोग हरसंभव मदद कर रहे हैं। कोरोना वायरस की इस महामारी के दौरान बॉलीवुड के कई सितारे आगे आए हैं और अपने स्तर पर मदद कर रहे हैं। बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने मुंबई पुलिस के जवानों के लिए 11 होटल्स बुक किए हैं। इसकी जानकारी मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने ट्वीट करके सार्वजनिक की है।

पुलिसकर्मियों के लिए 11 होटल बुक

पुलिसकर्मियों के लिए 11 होटल बुक

मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने ट्विटर पर लिखा, हम रोहित शेट्टी को धन्यवाद देते हैं, जो कोविड-19 महामारी की शुरुआत से ही खाकी में काम करने वाले पुरुषों और महिलाओं के लिए निरंतर समर्थन करते रहे हैं। उन्होंने मुंबई में हमारे ऑन ड्यूटी कर्मियों के लिए असीमित इस्तेमाल के साथ 11 होटलों की सुविधा दी है। इससे पहले भी रोहित ने मुंबई पुलिस के ऑन ड्यूटी कोरोना वॉरियर्स के लिए 8 होटल उपलब्ध कराए थे।

कमिश्नर ने कहा थैंक्यू

कमिश्नर ने कहा थैंक्यू

इस पर मुंबई पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा था कि, रोहित शेट्टी ने शहर के आठ होटल हमारे ऑन-ड्यूटी कोरोना वॉरियर्स के लिए दिए हैं। जिसमें हम आराम कर सकते हैं, नहा सकते हें, हमारे नाश्ते और डिनर का इंतजाम भी किया गया है। हम उनकी इस दयालुता के लिए और हमारी मदद के लिए उन्हें धन्यवाद कहते हैं। आपको बता दें कि कोरोना वायरस की इस महामारी के दौरान बॉलीवुड के कई सितारे आगे आए हैं और अपने स्तर पर मदद कर रहे हैं।

कई बॉलीवुड हस्तियां जरूरतमंदों की कर रही हैं मदद

कई बॉलीवुड हस्तियां जरूरतमंदों की कर रही हैं मदद

गौरतलब है कि रोहित शेट्टी के अलावा शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सलमान खान, ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा आदि सेलेब्स ने भी कोरोना वायरस के ख‍िलाफ जंग में सहयोग दिया है।अमिताभ बच्चन ने जरूरतमंदों को खाना ख‍िलाने की जिम्मेदारी ली तो वहीं शाहरुख खान ने अपना ऑफिस क्वारंटाइन सेंटर के तौर पर दिया।

दबंग मंत्री के बेटे ने दी धमकी, महिला पुलिसकर्मी बोलीं- तेरे बाप की नौकर नहीं हूंदबंग मंत्री के बेटे ने दी धमकी, महिला पुलिसकर्मी बोलीं- तेरे बाप की नौकर नहीं हूं

Comments
English summary
mumbai Police thanked filmmaker Rohit Shetty for facilitating 11 hotels for policemen
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X