क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: समुंदर में डूब रहे शख्स को मुंबई पुलिस के जवानों ने ऐसे बचाया, लोगों ने बजाईं तालियां

Google Oneindia News

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है। इस बीच वहां पुलिसकर्मी फ्रंटलाइन पर खड़े होकर लोगों की सुरक्षा कर रहे है। जिस वजह से 2500 से ज्यादा जवान कोरोना की चपेट में भी आ चुके हैं। अब सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र पुलिस की जांबाजी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दो पुलिसकर्मी अपनी जान पर खेलकर एक डूबते शख्स को बचाते हैं। इस दौरान वहां खड़े लोगों ने दोनों का हौसला बढ़ाने के लिए जमकर तालियां बजाईं।

ट्विटर पर शेयर किया वीडियो

ट्विटर पर शेयर किया वीडियो

इस घटना का वीडियो महाराष्ट्र पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। जहां एक शख्स समुद्र में डूब रहा था। इसी दौरान मुंबई पुलिस के दो जवान वहां पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने दीवार के किनारे खड़े होकर एक रस्सी फेंकी, फिर हाथ से पकड़कर उस शख्स को ऊपर खींच लिया। वहीं कई राहगीरों ने भी वहां रुककर पुलिसवालों की मदद की। महाराष्ट्र पुलिस की जांबाजी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक इस वीडियो को 65 हजार लोगों ने देखा है, जबकि 4 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं।

फिसलकर गिरा था शख्स

महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक समुद्र के किनारे बने रास्ते से जा रहा एक शख्स अचानक फिसलकर गिर गया। इस दौरान लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वो असफल रहे। तभी पुलिस कांस्टेबल टी. माणे और एस. सिगवाण वहां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बहादुरी का परिचय दिया और उसे बाहर निकाल लिया। जिस दीवार पर पुलिसकर्मी खड़े थे, बारिश की वजह से वहां काफी फिसलन थी। इसके बावजूद उन्होंने संतुलन बनाए रखा और डूब रहे शख्स को रेस्क्यू किया। महाराष्ट्र पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा कि हम जनता की मदद के लिए हर वक्त मौजूद रहेंगे।

कोरोना के साथ तूफान का भी प्रभाव

कोरोना के साथ तूफान का भी प्रभाव

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक वहां पर 80229 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से 2849 लोगों की मौत हुई है। दो दिन पहले निसर्ग तूफान ने महाराष्ट्र में काफी तबाही मचाई थी। उस दौरान मुंबई, ठाणे, रायगढ़ जिले में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली थीं, जिस वजह से प्रदेश में काफी नुकसान भी हुआ था। मुंबई में तूफान के बाद लोगों को समुद्र तट के किनारे नहीं जाने की सलाह दी गई थी।

 कोरोना से मौत पर पुलिसकर्मियों के परिजनों को 65 लाख देगी महाराष्ट्र सरकार कोरोना से मौत पर पुलिसकर्मियों के परिजनों को 65 लाख देगी महाराष्ट्र सरकार

Comments
English summary
Mumbai Police rescue man drowning in the sea, video viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X