क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई में बागी विधायकों से मिलने पहुंचे डीके शिवकुमार, होटल ने रद्द की बुकिंग

Google Oneindia News

मुंबई। कर्नाटक कांग्रेस के 'संकटमोचक' डीके शिवकुमार पर सरकार को गिरने से बचाने की बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। कर्नाटक सरकार पर मंडराते खतरे के बीच डीके शिवकुमार जेडीएस विधायक शिवलिंगे गौड़ा और कुछ अन्य नेताओं के साथ मुंबई के रेनिसन्स होटल पहुंचे थे जहां पर कांग्रेस के 10 बागी विधायक ठहरे हुए हैं। हालांकि, यहां पहुंचने पर मुंबई पुलिस ने उनको होटल के अंदर जाने से रोक दिया। इस बीच खबर आ रही है कि इस होटल ने डीके शिवकुमार द्वारा कराई गई बुकिंग को भी रद्द कर दिया है।

होटल ने रद्द की डीके शिवकुमार की बुकिंग

होटल ने रद्द की डीके शिवकुमार की बुकिंग

डीके शिवकुमार ने इस होटल में एक कमरा बुक कराया था जहां कांग्रेस के बागी विधायक ठहरे हुए हैं। वहीं, होटल द्वारा बुकिंग रद्द किए जाने पर डीके शिवकुमार ने कहा, - उन्हें मुझ जैसे विजिटर पर गर्व होना चाहिए। मुझे मुंबई से प्यार है, मुझे ये होटल बहुत पसंद है। उन्हें रद्द करने दें बुकिंग, मेरे पास अन्य कमरे भी हैं।' डीके शिवकुमार का कहना है कि वे विधायकों से मिले बिना नहीं जाएंगे।

ये भी पढ़ें: कर्नाटक: विधानसभा स्पीकर के खिलाफ कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायक SC पहुंचे, कल होगी सुनवाईये भी पढ़ें: कर्नाटक: विधानसभा स्पीकर के खिलाफ कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायक SC पहुंचे, कल होगी सुनवाई

इसी होटल में ठहरे हैं बागी विधायक

इसी होटल में ठहरे हैं बागी विधायक

दरअसल, कांग्रेस और जेडीएस विधायकों ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर खुद को खतरा बताया था। विधायकों की अपील के बाद होटल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बागी विधायकों ने अपने पत्र में कहा था, 'हमने सुना है कि सीएम कुमारस्वामी, डीके शिवकुमार होटल में आने वाले हैं, हम इसको लेकर डरे हुए हैं और हम उनसे मिलना नहीं चाहते हैं।'

होटल में जाने से मुंबई पुलिस ने कांग्रेस नेता को रोका

होटल में जाने से मुंबई पुलिस ने कांग्रेस नेता को रोका

वहीं, मुंबई के इस होटल के बाहर पुलिस द्वारा रोके जाने पर कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा, 'मैंने यहां एक कमरा बुक किया है। मेरे कुछ दोस्त यहां रह रहे हैं, एक छोटी सी समस्या है, अपने मित्रों के साथ छोटा सा मतभेद जिसे बातचीत के जरिए सुलझा लिया जाएगा। किसी को धमकी देने का कोई सवाल ही नहीं है।' लेकिन अब होटल ने इमरजेंसी का हवाला देते हुए उनकी बुकिंग को रद्द कर दिया है।

डीके शिवकुमार विधायकों से मिलने पर अड़े

डीके शिवकुमार विधायकों से मिलने पर अड़े

होटल के बाहर जेडीएस नेता नारायण गौड़ा के समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं। वे 'शिवकुमार वापस जाओ' के नारे लगा रहे हैं। होटल के बाहर तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। होटल के बाहर महाराष्‍ट्र राज्‍य रिजर्व पुलिस बल और दंगा निरोधक पुलिस तैनात की गई है। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि कर्नाटक के कुछ बीजेपी नेता भी मुंबई पहुंच रहे हैं। दरअसल, कर्नाटक में 14 बागी विधायकों के इस्तीफे के बाद कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

Comments
English summary
Mumbai: Karnataka Minister DK Shivakumar's booking at Hotel Renaissance has been cancelled
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X