क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऊबर कैब शेयरिंग में 2 महिलाएं आपस में भिड़ी, बाल खींचे-चेहरे पर आई खरोंच

Google Oneindia News

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में उबर की कार पूल सेवा का बेहद ही डरा देने वाला चेहरा सामने आया है। मुंबई में एक महिला पत्रकार के साथ सहयात्री द्वारा छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। महिला पत्रकार का नाम उश्नोता पॉल बताया जा रहा है। उन्होंने सोमवार को एप के जरिए उबर की शेयरिंग सेवा बुक की थी। उनके साथ यात्रा कर रही दूसरी महिला ने पहले तो ड्राइवर से बदतमीजी की, जब उश्नोता ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उनको भी गाली दी।

महिला ने उनके चेहर पर नाखून से हमला कर दिया और उनके बाल भी नोचे

महिला ने उनके चेहर पर नाखून से हमला कर दिया और उनके बाल भी नोचे

उश्नोता आरोप है कि महिला ने उनके चेहर पर नाखून से हमला कर दिया और उनके बाल भी नोचे। यह पूरा विवाद सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि सहयात्री को सबसे आखिर में ड्रॉप किया जाना था और वह ऐसा नहीं चाहती थीं। उश्नोता ने ऊबर इंडिया को किए गए ट्वीट में बताया कि, 'महिला ने ड्राइवर से कहा कि मैं ज्यादा पैसे दे रही हूं और तुम मुझे सबसे लास्ट में ड्रॉप कर रहे हो। जब मैंने हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो वह मेरे ऊपर भड़क गई और मुझे भद्दी-भद्दी गालियां भी दीं। उनके लिए यह अनुभव बहुत ही बुरा रहा।'

ऊबर का पूरा बैक सीट मेरे बालों से भरा पड़ा है

ऊबर का पूरा बैक सीट मेरे बालों से भरा पड़ा है

पत्रकार ने बताया कि महिला ने उन पर रेसिस्ट टिप्पणियां भी की। उन्होंने कहा, ' वह मुझपर चिल्लाती रही लेकिन मैं एकदम शांत होकर बैठ गई। वह मुझे उकसा रही थी लेकिन मैंने जवाब नहीं दिया। हम लोवर परेल में उर्मी एस्टेट के करीब पहुंच चुके थे जहां उनका ड्रॉप था। वह रेसिस्ट टिप्पणियां करने लगीं और मुझे गालियां देने लगीं। जब मैंने कहा कि यह नस्लवादी है तो उन्होंने मुझसे कहा, 'हां तो? क्या कर लेगी?' ऊबर का पूरा बैक सीट मेरे बालों से भरा पड़ा है। मेरे हाथ और चेहरे पर चोटें हैं। मैं मानसिक रूप से डर गई हूं।

महिला ने पत्रकार का फोन छीन लिया

महिला ने पत्रकार का फोन छीन लिया

पत्रकार ने जब उस महिला की फोटो क्लिक करने की कोशिश की तो वह हिंसक हो गई। उसने पत्रकार का फोन छीन लिया और तोड़ने की धमकी देने लगी। कार से उतरने से पहले महिला ने पत्रकार के बाल खींचे और चेहरा नाखून से नोंच दिया। मैं रोने लगी। वह कैब से उतरकर उर्मी एस्टेट के अंदर चली गई। वहां भीड़ जमा हो गई थी। उर्मी एस्टेट के गार्ड मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा कि मैं पुलिस में शिकायत करूं। इसके बाद मैं लोवर परेल पुलिस थाने गई और वहां एफआईआर दर्ज करवाई।

ऊबर ने नहीं की मदद

ऊबर ने नहीं की मदद

जब पुलिस और पत्रकार ने उस महिला की जानकारी के लिए उबर से संपर्क किया तो उबर ने कस्टमर प्राइवेसी का हवाला देते हुए कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। घटना के वायरल होने के कुछ घंटों बाद उबर ने उश्नोता से संपर्क किया और उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपी महिला के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उबर ने पॉल को मेल किया, 'हमने आपकी को-राइडर और ड्राइवर से आपकी शिकायत के संबंध में संपर्क किया है। आपकी सहयात्री का अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। वह इस मामले की जांच में उनका सहयोग करेंगे।

Comments
English summary
Mumbai journalist 'attacked' by another woman during shared Uber ride
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X