क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी के बाहर किए जाने के बाद मुंबई में पहली गे मैरिज पार्टी

Google Oneindia News

मुंबई। सुप्रीम कोर्ट द्वारा आईपीसी की धारा 377 के तहत समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी के बाहर किए जाने के बाद मुंबई में पहली गे मैरिज पार्टी आयोजित हुई। यह शादी रेनबो वॉइस मुंबई के फाउंडर विनोद फिलिप (43) और फ्रांस के उनके दोस्‍त विन्‍सेंट (47) की थी। विवाह के बाद दोनों ने एक होटल में रिसेप्शन पार्टी आयोजित की थी। इस पार्टी मे न केवल घरवाले बल्‍कि होटल के सभी स्‍टाफ भी शामिल हुए। हालांकि आखिरी वक्‍त तक होटल स्‍टाफ को इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह एक ही सेक्‍स वालों की शादी की पार्टी है। ऐसा इसलिए किया गया ताकि किसी भी तरह के डर के आशंका को टाला जा सके।

समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी के बाहर किए जाने के बाद मुंबई में पहली गे मैरिज पार्टी

दादर की एक बेकरी में भी जब इस कपल ने संपर्क किया तो उन्होंने भी उनके साथ कोई पूर्वाग्रह नहीं दिखाया। बेकरी की मालिक नेहा बंदिवाडेकर ने इसे उत्सव का हिस्सा बनने को सम्मान के रूप में देखा। उन्होंने कहा, 'शादी का समारोह प्रेम का उत्सव है। हम इसे सेक्स से जोड़कर नहीं देख सकते। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में भी इसी तरह दूसरी समलैंगिक शादियों के कपल की हेल्प कर सकूंगी।' इस जोड़े ने पिछले साल दिसंबर में फ्रांस में शादी की लेकिन फिलिप का मुंबई से अटूट लगाव है। 2014 में उन्होंने चेन्नै से यहां आकर एलजीबीटी समुदाय के लिए काम करने की शुरुआत की और उन्हें यहां से नई पहचान मिली।

मुंबई शहर से इसी लगाव के कारण उन्होंने यहां पर शादी का समारोह रखा। पेरिस में रहने वाले फिलिप ने कहा, 'मैं मुंबई में रहता था, और यहां की एनजीओ हमसफर ट्रस्ट (जो कि एलजीबीटी अधिकारों को बढ़ावा देता है) ने उन्हें हमेशा प्रोत्साहित किया। इस एनजीओ के माध्यम से मैं आखिरकार चेन्‍नई में अपने परिवार और दोस्तों से बाहर निकलकर आया।' फिलिप ने बताया कि वह एक बहुत ही रुढ़िवादी ईसाई परिवार के थे। पहले उनके फैसले से सब सदमे और आश्चर्य में थे लेकिन उनके माता-पिता की अंतिम स्वीकृति ने उनके सभी पूर्वाग्रह को खत्म कर दिया। उनके परिवार ने धार्मिक मूल्यों की परवाह न करते हुए उनके बारे में सोचा।

Comments
English summary
Same sex couple host their reception in Mumbai as tribute for giving one of them strength to come out.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X