क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

19 साल की लड़की ने खुद खोजा चोरी हुआ फोन, चोर को भी पकड़वाया

Google Oneindia News

मुंबई। आज के समय में किसी का स्मार्टफोन अगर गुम हो जाता है तो यह किसी सदमे से कम नहीं है। लेकिन महाराष्ट्र के मुंबई की रहने वाली लड़की ने अपने खोए हुए मोबाइल फोन खुद ही खोज निकाला। दरअसल एक 19 साल की लड़की जीनत बानो हक ने खुद का चोरी किया गया ढूंढ निकाला है। जीनत अपने मोबाइल की ऐक्टिविटी अपने दूसरे मोबाइल पर ट्रैक करती रही। जब वह अपराधी शहर छोड़ने वाला था तभी जीनत ने आरपीएफ की मदद से चोर को पकड़ लिया।

फोन चोर को गूगल के ट्रेक कर रही थी लड़की

फोन चोर को गूगल के ट्रेक कर रही थी लड़की

मुंबई के मरोल की रहने वाली ज़ीनत बानो हक एक टीचर है। रविवार को वह किसी काम से मलाड गई थीं और वहां से लौट रही थीं। तभी उनका रास्ते में श्याओमी 4ए एंड्रॉयड फोन चोरी हो गया है। जीनत ने बताया कि उन्हें पता ही नहीं चला कि उनका मोबाइल कब और कैसे चोरी हुआ। घर वापस लौंटी जीनत ने दूसरे मोबाइल से अपने एंड्रॉएड फोन पर नजर ऱखनी शुरू कर दी। जीनत ने बताया कि फोन को चोरी करने वाले चोर ने उनके मोबाइल से रजनीकांत की फिल्म काला के गाने सर्च किए।

<strong>पीएम मोदी ने सुनाया वो किस्सा, जब हरिवंश सिंह ने शहीद की पत्नी को पहुंचाई थी मदद</strong>पीएम मोदी ने सुनाया वो किस्सा, जब हरिवंश सिंह ने शहीद की पत्नी को पहुंचाई थी मदद

टिकट की डीटेल सर्च की तो पता चला कि वह पुडुचेरी एक्सप्रेस से जाने वाला है

टिकट की डीटेल सर्च की तो पता चला कि वह पुडुचेरी एक्सप्रेस से जाने वाला है

जीनत ने बताया कि उसने मेरे मोबाइल पर शेयरइट ऐप यूज किया, व्हाट्सएप, मेसेंजर और फेसबुक को अपडेट किया। चोर ने रेलवे टिकट बुकिंग के लिए एप डाउनलोड किया। इसके बाद चोर ने दादर तिरुवंतमलई रेलवे की टिकट बुक की और चोरी किए गए फोन से कुछ फोटो भी क्लिक कीं। जीनत ने बताया कि, मैंने गूगल फोटोज से उस व्यक्ति की रेलवे टिकट से डीटेल और उसके तस्वीर ले ली। इसके बाद मैंने इंटरनेट पर उसकी टिकट की डीटेल सर्च की तो पता चला कि वह पुडुचेरी एक्सप्रेस से जाने वाला है।

ट्रेन में पकड़ गया चोर

ट्रेन में पकड़ गया चोर

लड़की ने बताया कि, पुडुचेरी एक्सप्रेस रविवार को रात में साढ़े नौ बजे दादर से निकली थी। मैं दादर स्थित जीआरपी के ऑफिस पहुंची। यहां मैंने जीआरपी को पूरी बात बताई। इसके बाद उसने स्टेशन पर चोर की लोकेशन ट्रेस करनी शुरु की तो पता चला कि वह स्टेशन के पुल पर मौजूद है। जब लड़की जीआरपी के साथ पुल पर पहुंची तो वह वहां से निकल चुका था। इसके बाद जीआरपी स्टेशन पर मौजूद पुडुचेरी एक्सप्रेस के उस डिब्बे में पहुंची जिस सीट से वह सफर करने वाला था। रेलवे पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया और उससे फोन बरामद कर लिया।

<strong>वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे सिन्हा और शौरी ने कहा, राफेल डील में बोफोर्स से भी बड़ा घोटाला</strong>वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे सिन्हा और शौरी ने कहा, राफेल डील में बोफोर्स से भी बड़ा घोटाला

Comments
English summary
Mumbai Girl Zeenat Banu Haq tracks down mobile thief using Google app
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X