क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई आग: BMC ने कमला मिल के मालिक और 2 रेस्टोरेंट्स के खिलाफ दर्ज कराया केस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मुंबई के कमला मिल कंपाउंड में लगी भयावह आग में 14 लोगों के मारे जाने के बाद अब प्रशासन की आंखे खुली हैं। मुंबई नगर महापालिका (बीएमसी) ने आज कमला मिल के मालिक समेत मोजोज पब और वन अबव रेस्टोंरेट्स के खिलाफ एनएम जोशी मार्ग स्थित पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। मुंबई पुलिस ने बताया कि बीएमसी ने यह शिकायत एकाधिकार और अवरोधक व्‍यापार व्‍यवहार (एमआरटीपी) अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है। बता दें कि इस मामले में यह दूसरी एफआईआर है।

मुंबई पुलिस ने भी दर्ज की है एक एफआईआर

मुंबई पुलिस ने भी दर्ज की है एक एफआईआर

इससे पहले मुंबई पुलिस ने शुरूआती जांच के आधार पर इस मामले में 3 पब मालिकों और कुछ स्टॉफ के खिलाफ केस दर्ज किया था। मुंबई पुलिस ने आग के लिए पब मालिकों और स्टॉफ को जिम्मेदार ठहराते हुए बताया कि पब मालिकों ने रेस्टोरेंट्स में आग से जुड़ी सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन नहीं किया था। यहां तक की आग लगने की स्थिति में बाहर निकलने के लिए जो आपातकालीन द्वार होता है स्टाफ ने उसे भी बंद कर रखा था।

पब मालिकों के खिलाफ जारी हुआ लुकआउट नोटिस

पब मालिकों के खिलाफ जारी हुआ लुकआउट नोटिस

मुंबई पुलिस ने बताया कि आग लगने के बाद ही पब मालिक और स्टाफ लोगों को आग में जलता छोड़कर भाग गए थे। पुलिस ने जिन तीनों पब मालिकों और स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज किया है वे अभी तक फरार हैं। मुंबई पुलिस ने आज उनकी गिरफ्तारी के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया है। साथ ही 5 अलग टीमों का भी गठन किया है।

क्या हुआ था उस रात?

क्या हुआ था उस रात?

बता दें कि गुरुवार देर रात के कमला मिल कंपाउंड की एक बिल्डिंग में बने तीन पबों में भीषण आग लग गई थी। अभी तक की मिली जानकारी के मुताबिक आग सबसे पहले वन अबव बार में लगी और फिर जल्द ही इस आग के जद में लंदन टैक्सी बार और मोजोज पब भी आ गए। इस भीषण आग में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 21 घायल हैं।

ये भी पढ़ें- BSNL ने नए साल पर लॉन्च किया 74 रुपये का धमाकेदार कॉम्बो प्लान, मिलेगा ये सबये भी पढ़ें- BSNL ने नए साल पर लॉन्च किया 74 रुपये का धमाकेदार कॉम्बो प्लान, मिलेगा ये सब

Comments
English summary
mumbai fire: bmc filed compalint against kamala mills owner, MoJo pub and 1 Above restaurant
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X