क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्कार्फ पहनते वक्त लड़की ने गलती से निगल ली पिन, फेफड़ों से डॉक्टरों ने इस तरह निकाली

मुंबई में डॉक्टरों ने एक लड़की के फेफड़ों से 3.5 सेंटीमीटर की पिन निकाली है। 18 वर्षीय इस लड़की ने स्कार्फ पहनते वक्त गलती से पिन निगल ली थी। एक्स-रे में सामने आया था कि पिन लड़की की फेफड़ों में अटक गई है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मुंबई में डॉक्टरों ने एक लड़की के फेफड़ों से 3.5 सेंटीमीटर की पिन निकाली है। 18 वर्षीय इस लड़की ने स्कार्फ पहनते वक्त गलती से पिन निगल ली थी। एक्स-रे में सामने आया था कि पिन लड़की की फेफड़ों में अटक गई है। पहले डॉक्टरों ने एंडोस्कॉपी के जरिये पिन निकालने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। इसके बाद डॉक्टरों ने ब्रॉन्चोस्कॉपी के जरिये पिन को लड़की के फेफड़ों से निकाला।

Safety Pin

ये घटना नवंबर की है। गोवा में 18 वर्षीय लड़की ने स्कार्फ पहनते वक्त गलती से पिन निगल ली थी। पिन उसने अपने दांतों में दबाई हुई थी, जब ये हादसा हुआ। इसके बाद लड़की को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां एक्स-रे में सामने आया कि पिन उसके फेफड़ों में अटकी हुई है। स्थानीय डॉक्टरों ने एंडोस्कॉपी के जरिये पिन निकालने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। गोवा में तीन मेडिकल और दो अस्पतालों के चक्कर काटने के बाद लड़की को मुंबई लाया गया।

ये भी पढ़ें: गूगल मैप ने दिया 'धोखा', GPS देखकर कार चला रही महिला रेलवे ट्रैक पर जा पहुंची

मुंबई के चेंबूर स्थित जेन मल्टीस्पेशिएलिटी अस्पताल में ब्रॉन्चोस्कॉपी के जरिए लड़की के फेफड़ों से पिन निकाली गई। लड़की ने 21 नवंबर को पिन निगली थी और 27 नवंबर को उसके फेफड़ों से 3.5 सेंटीमीटर की ये पिन निकाली गई।

डॉ. अरविंग केट ने बताया की पिन निकालने में देरी होने से दिल और फेफड़ों की ब्लड वेसल्स को नुकसान पहुंच सकता था। इसके अलावा इंफेक्शन का भी डर था क्योंकि शरीर में एक हफ्ते से ज्यादा मेटल मौजूद था। डॉक्टर ने बताया कि ब्रॉन्चोस्कॉपी के जरिये भी पिन निकालना मुश्किल था, लेकिन सब सही रहा। लड़की के भाई ने डॉक्टरों का शुक्रिया अदा करते हुए बताया कि वो अब ठीक है।

ये भी पढ़ें: लैपटॉप चोरी करने के बाद चोर ने ईमेल भेजकर मांगी माफी, बोला- बहुत गरीब हूं, पैसे चाहिए

Comments
English summary
Mumbai: Doctors Remove 3.5 cm Pin From 18-Year-Old Girl Who Swallowed It Accidentally
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X