क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन का फ्लैट 1.80 करोड़ रुपये में नीलाम, जानिए कौन थी हसीना आपा?

Google Oneindia News

मुंबई। सोमवार को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) की बहन हसीना पारकर (Haseena Parkar) का मुंबई के नागपाड़ा इलाके में स्थित फ्लैट 1.80 करोड़ रुपए में नीलाम कर दिया गया। तस्करी और विदेशी मुद्रा जोड़-तोड़ अधिनियम (SAFEMA) के तहत इसकी कुर्की की गई थी, हालांकि इसकी शुरुआती कीमत 1.69 करोड़ रुपए तय की गई थी। हसीना पारकर (Haseena Parkar) इसी फ्लैट में रहती थी, देश से भागने से पहले दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) भी इस फ्लैट में रहता था और उसके भाई इकबाल कासकर को 2017 में यहीं से गिरफ्तार किया गया था।

कौन थी हसीना पारकर?

कौन थी हसीना पारकर?

हसीना पारकर दाऊद की बड़ी बहन थी, जिनका जुलाई 2014 में हार्ट अटैक से निधन हो गया था। लेखक हुसैन जैदी ने अपनी किताब 'माफिया क्वीन' में हसीना के बारे में कई खुलासे किए थे। हसीना का दक्षिण मुंबई के कई इलाकों में अच्छा खासा दबदबा था, लोग उन्हें 'हसीना आपा' और 'अंडरवर्ल्ड क्वीन' कहते थे।

यह भी पढ़ें: चुनाव प्रचार के दौरान 'ऑटो ड्राइवर' बनीं उर्मिला मातोंडकर, तस्वीरें हुई वायरल यह भी पढ़ें: चुनाव प्रचार के दौरान 'ऑटो ड्राइवर' बनीं उर्मिला मातोंडकर, तस्वीरें हुई वायरल

कैसे बनी अंडरवर्ल्ड क्वीन?

कैसे बनी अंडरवर्ल्ड क्वीन?

कहते हैं कि हसीना के पति इब्राहिम पारकर की हत्या 1992 में मुंबई के गैंगस्टर अरुण गवली के शूटरों ने कर दी थी। जिसके बाद हसीना और दाऊद ने गवली से बदला लेने की सोची थी। इसलिए ही दाऊद ने गवली के गिरोह पर हमला किया था।

हसीना के दो बेटे और एक बेटी

ऐसा कहा जाता है कि हसीना काफी आक्रामक थीं। पति की मौत के बाद हसीना ही अपने भाई दाऊद की बेनामी संपत्तियों की देखभाल करती थी। हसीना के दो बेटे और एक बेटी है, उसके एक बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।

1997 से हो रहा था कब्जे का प्रयास

1997 से हो रहा था कब्जे का प्रयास

जो फ्लैट आज नीलाम हुआ है, उस फ्लैट पर कब्जा लेने की कोशिश सीबीआई ने 1997 से शुरू की थी, लेकिन मामला अदालत में चलता रहा। इस दौरान हसीना यहीं से अपना कारोबार चलाती रही। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इस फ्लैट पर कब्जे का आदेश दे दिया था।

फिल्म हसीना:द क़्वीन ऑफ़ मुम्बई

फिल्म हसीना:द क़्वीन ऑफ़ मुम्बई

हसीना आपा की जीवनी पर फिल्म हसीना:द क़्वीन ऑफ़ मुम्बई साल 2017 में बनी थी, जिनका निर्देशन अपूर्वा लाखिया ने किया था और फ़िल्म के निर्माता नाहिद खान थे, फिल्म में लीड रोल श्रद्दा कपूर ने निभाया था, हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस सफलता नहीं मिली थी।

यह भी पढ़ें: उर्मिला मातोंडकर ने शेयर की मंदिर की फोटो, भड़के लोगों ने कहा- जब इस्लाम अपनाया तो ये नाटक क्यों?यह भी पढ़ें: उर्मिला मातोंडकर ने शेयर की मंदिर की फोटो, भड़के लोगों ने कहा- जब इस्लाम अपनाया तो ये नाटक क्यों?

Comments
English summary
Underworld don Dawood Ibrahim’s sister Haseena Parkar’s Mumbai flat in Nagpada has been sold out in an auction under SAFEMA. The property was attacked under the Smuggling and Foreign Exchange Manipulators (Forfeiture of Property) Act.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X