क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मां ने डांंटा तो बेटे ने कर दी हत्‍या, खून से दीवार पर बनाई स्‍माइली और लिखा ये मैसेज

इससे भी ज्यादा हैरान कर देने वाली बात अभी बाकी है। आरोपी बेटे ने मां के खून से फर्श पर अंग्रेजी से दो लाइनों का एक मैसेज़ लिखा।

Google Oneindia News

मुंबई। हाईप्रोफाइल शीना बोरा हत्याकांड की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी ज्ञानेश्वर गनोरे की पत्नी का शव बुधवार सुबह उनके घर पर मिला। पुलिस हर एंगल से हत्‍या की तलाश कर ही रही थी कि एक ऐसा सुराग हाथ लगा जिसने पूरे घटनाक्रम को खोल कर रख दिया। जी हां यह भी रिश्‍तों के कत्‍ल की एक अजीब कहानी थी। हत्‍यारा कोई और नहीं बल्‍कि उनका ही 21 साल का बेटा सिद्धार्थ था।

मां ने डांंटा तो बेटे ने कर दी हत्‍या, खून से दीवार पर बनाई स्‍माइली और लिखा ये मैसेज

पुलिस के मुताबिक परीक्षा में ग्रेड कम आने पर मां दीपाली गनोरे बेटे सिद्धार्थ को अक्सर डांटा करती थीं। वो उसे सोशल मीडिया का इस्‍तमान नहीं करने देती थीं। उन्होंने उसे जेब खर्च देने से भी इनकार कर दिया था। मंगलवार रात मौका मिलते ही सनकी बेटे ने चाकू से कई वार कर दीपाली की हत्या कर दी। इससे भी ज्यादा हैरान कर देने वाली बात अभी बाकी है। आरोपी बेटे ने मां के खून से फर्श पर अंग्रेजी से दो लाइनों का एक मैसेज़ लिखा। बेटे ने लिखा, उनसे (मां से) परेशान हूं। (मुझे) पकड़ो और लटका दो।' इस मैसेज़ के साथ खून से ही उसने एक स्माइली भी बनाई थी। इसे भी पढ़ें- तारा शाहदेव की सास कहती थी- धर्म बदल लो नहीं तो बिस्‍तर यही रहेगा, मर्द बदलते रहेंगे

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ बीएससी (फर्स्ट इयर) का स्टूडेंट हैं और एक साल पहले फेल हो चुका है। फेल होने के बाद उसकी मां हमेशा उसे पढ़ाई में मन लगाने की बात कहती थी। लेकिन उसे क्या पता कि जिस बेटे का वो भविष्य बनाना चाहती है वो बेटा की उसे मौत के घाट उतार देगा।

कैसे खुला मामला

ज्ञानेश्वर मंगलवार रात ड्यूटी खत्म करके करीब 11 बजे जब घर पहुंचे, तो घर का दरवाजा बाहर से बंद पाया। उन्होंने पत्नी और बेटे को फोन लगाया, पर दोनों के मोबाइल बंद मिले। उन्हें लगा कि शायद वे फिल्म देखने गए होंगे, इसलिए वह लौट गए और रात दो बजे फिर आए। उन्हें शू रैक में घर की चाबी मिली। वह अंदर गए, तो पत्नी को खून से लथपथ पाया।

दीपाली एलएलएम थीं। नासिक के ज्ञानेश्वर 1991 के बैच के हैं। उन्हें 2010 में मुंबई में पोस्टिंग मिली थी। पुलिस इस मर्डर केस में गणोरे से भी पूछताछ कर रही है। गणोरे के मुताबिक उन्होंने अपनी पत्नी से आखिरी बार मंगलवार शाम पांच बजे बात की थी। इसके बाद घर में उनका फोन किसी ने नहीं उठाया। पुलिस आरोपी बेटे की तलाश में जुटी है।

Comments
English summary
The wife of a Mumbai police officer who investigated the high-profile Sheena Bora murder case was found stabbed to death early on Wednesday, and police said they suspected the couple’s 21-year-old son.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X