क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

निसर्ग तूफान के चलते अस्पताल नहीं आ पाए परिजन, फरिश्ता बन आए कॉन्स्टेबल ने दिया 14 साल की बच्ची को खून

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बीते दो दिन से महाराष्ट्र के कई हिस्सों में निसर्ग तूफान के चलते जनजीवन अस्य व्यस्त है। ऐसे में मुंबई में भर्ती एक 14 साल की बच्ची के ऑपरेशन को लेकर डॉक्टरों के सामने परेशानी खड़ी हो गई। बच्ची की सर्जरी होनी थी और उसके परिवार से जिसे खून देने आना था, वो तूफान के चलते नहीं आ सका। इस बात का जब वहां ड्यूटी कर रहे आकाश गायकवाड़ को पता चला तो उन्होंने बताया कि उनका ब्लड ग्रुप बच्ची से मिलता है और वो खून देंगे।

mumbai

14 साल की इस बच्ची सना फातिमा मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी ओपन हार्ट सर्जरी होनी और ब्लड की जरूरत थी। बच्ची के ऑपरेशन के लिए A+ ब्लड ग्रुप की जरूरत थी। बच्ची के परिवार वाले निसर्ग तूफान के चलते अस्पताल नहीं पहुंच सके। ऐसे में मुंबई पुलिस के कॉन्स्टेबल आकाश गायकवाड़ ने बच्ची को अपना खून दिया। जिसके बाद बच्ची सना का ऑपरेशन हुआ। जानकारी के मुताबिक सना का ऑपरेशन सफल रहा है।

मुंबई के पुलिस कमिश्नर श्रीपरम बीर सिंह ने ट्विटर पर आकाश का फोटो शेयर करते हुए उनके इस नेक काम की जानकारी दी है। पुलिस कमिश्नर का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। एक तरफ मरीज बच्ची के परिवार के लोग आकाश का शुक्रिया अदा कर रहे हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। कमिश्नर श्रीपरम बीर सिंह के ट्वीट पर सैकड़ों लोगों ने कमेंट कर आकाश की तारीफ की है।


बता दें कि महाराष्ट्र में पुलिसकर्मी इन दिनों दोहरी चुनौती का सामना कर रहे हैं। एक तरफ राज्य में 1500 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। तो वहीं निसर्ग तूफान के चलते अब वो राहत के काम में जुटे हैं। निसर्ग से कई जगह रास्तों पर पेड़ उखड़ गए हैं, जिसके बाद एनडीआरएफ और प्रशासन इन्हें हटाने में लगा है।

Cyclone Nisarga: महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट, तूफान की चपेट में आकर अब तक 3 लोगों की मौत Cyclone Nisarga: महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट, तूफान की चपेट में आकर अब तक 3 लोगों की मौत

Comments
English summary
Mumbai cop donates blood for 14 year old heart patient
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X