सुशांत सिंह राजपूत के गले में मिला था जो कपड़ा, उसको लेकर अब सामने आई ये जानकारी
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की मौत को दो महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है। सुशांत ने 14 जून को अपने फ्लैट में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। एक हरा रंग का कपड़ा भी उनके गले में मिला था। बताया गया है कि ये सुशांत का कुर्ता था। इस कपड़े को लेकर कहा जा रहा था कि क्या ये सुशांत के वजन को संभाल सकता था। अब सामने आया है कि इस कुर्ते से 200 किलो वजन लटकाया जा सकता है।

कपड़े की फॉरेंसिक जांच
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस ने इस कपड़े को जांच के लिए भेजा था। फॉरेंसिक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस कपड़े पर 200 किलो तक वजन लटकाया जा सकता था। दरअसल इस तरह के सवाल उठे हैं कि जो कपड़ा सुशांत के गले में था वो उनके वजन को संभाल ही नहीं पाता क्योंकि एक्टर काफी अच्छी कद काठी के थे। ऐसे में पुलिस ने यही जानने के लिए कपड़े को जांच के लिए भेजा था। अब जांच में पाया गया है कि कपड़ा एक्टर के वजन से ज्यादा भार भी सह सकता था।

सीबीआई कर रही है मामले की जांच
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच सीबीआई ने बीते हफ्ते से शुरू कर दी है। सीबीआई की टीम ने सोमवार को सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को समन भेजा है। मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के कुछ लोगों पर सुशांत के पिता ने आरोप लगाए हैं। इसी के आधार पर सीबीआई ने उनके खिलाफ केस किया है। रिया पर सुशांत को ब्लैकमेल करने और उनसे पैसे एंठने के आरोप हैं।

सुशांत केस में कई तरह के दावे
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को कथित तौर पर आत्महत्या की थी। उनकी मौत के बाद सामने आया था कि वो डिप्रेशन में थे। उनकी मौत के बाद मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही थी। सुशांत की मौत के एक महीने के बाद उनके पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद बिहार सरकार की सिफारिश और फिर सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के बाद बीते हफ्ते सीबीआई को ये केस सौंप दिया गया। सीबीआई ने अपनी जांच शुरू कर दी है। वहीं ईडी ने भी मामले में पूछताछ की है। पुलिस और इन एजेंसियों को अभी कुछ खास इस केस में नहीं मिला है लेकिन मीडिया में कई तरह की बातें लगातार चल रही हैं। इनमें खासतौर से रिया पर आरोप लगाए जा रहे हैं। रिया की ओर से कहा गया है कि वो बेगुनाह हैं और जांच में ये सामने आ जाएगा, इसका उनको विश्वास है।
ये भी पढ़िए- सुशांत मामले में CBI ने रिया और उनके पिता को भेजा समन, परिवार ने दिया ये जवाब