क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कैब में बैठ सीएए के खिलाफ बात करने वाले यात्री को थाने लेकर पहुंचा ऊबर ड्राइवर, बीजेपी ने किया सम्‍मानित

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश भर में अभी भी प्रदर्शन जारी है। लेकिन एक अजीबो-गरीब मामला मुंबई में उस वक्‍त सामने आया जब सीएए विरोधी प्रदर्शनों के बारे फोन पर बातें कर रहे कैब में बैठे एक यात्री को कैब ड्राइवर थाने लेकर पहुंच गया। उस कैब चालक को मुंबई भाजपा प्रमुख मंगल प्रभात लोढा ने शनिवार को सम्मानित किया है। भाजपा विधायक ने सांताक्रूज पुलिस थाने में कैब ड्राइवर रोहित गौर को 'सतर्क नागरिक पुरस्कार' प्रदान किया।

Recommended Video

CAA: Mumbai BJP President ने Uber cab driver को किया सम्मानित, जानें क्या है मामला। वनइंडिया हिंदी
कैब में बैठ सीएए के खिलाफ बात करने वाले यात्री को थाने लेकर पहुंचा ऊबर ड्राइवर, बीजेपी ने किया सम्‍मानित

लोढा ने यात्री और कवि-कार्यकर्ता बप्पादित्य सरकार पर CAA के खिलाफ 'राष्ट्र-विरोधी साजिश' रचने का भी आरोप लगाया। लोढा ने ट्वीट किया, "रोहित गौर...जिन्होंने सीएए के खिलाफ राष्ट्र विरोधी षड्यंत्र रच रहे उबर टैक्सी यात्री को पुलिस को सौंपा। रोहित गौर को सांताक्रुज पुलिस थाने में बुलाकर मुंबई की जनता की ओर से उनका अभिनंदन किया एवं सतर्क नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया।" उन्होंने गौर को सम्मानित करते हुए तस्वीरें भी साझा कीं।

दरअसल, जयपुर के एक एक्टिविस्ट बप्पादित्य सरकार मुंबई में सीएए के खिलाफ एक प्रदर्शन में शामिल होने गए थे। बुधवार रात करीब 11 बजे जुहू सिल्वर बीच से कुर्ला के लिए एक ऊबर कैब बुक की और रास्ते में अपने दोस्त से सीएए के विरोध में शाहीन बाग सहित देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर बात करने लगे। चर्चा के दौरान वह सीएए के विरोधी प्रदर्शनों को कैसे प्रभावी बना सकते हैं, इसपर चर्चा करने लगे। ऊबर कैब के ड्राइवर रोहित गौर को कुछ गड़बड़ लगा और वह एटीएम से पैसे निकालने का बहाना करके गाड़ी रोक दी। वह थोड़ी देर में दो सिपाहियों को अपने साथ लेकर आया। रोहित ने पुलिस को बताया कि उसकी कैब में बातचीत के दौरान बप्पादित्य सरकार फोन पर देश जलाने की बात कह रहे थे और कह रहे थे कि पूरे देश को शाहीन बाग बना देंगे।

वोट डालकर निकलीं स्वरा भास्कर ने कहा ये रही एक और 'Ungli' फोटोवोट डालकर निकलीं स्वरा भास्कर ने कहा ये रही एक और 'Ungli' फोटो

रोहित ने दावा किया कि उन्होंने पूरी बातचीत रिकॉर्ड भी की। पुलिस ने दोनों का बयान रिकॉर्ड करके कुछ भी आपत्तिजनक न पाए जाने पर उन्हें जाने दिया। ड्राइवर की शिकायत मिलने के बाद ऊबर ने कैब ड्राइवर रोहित गौर को सस्पेंड कर दिया। हालांकि रोहित गौर अपनी बात पर कायम रहे और शुक्रवार को कहा कि सवारी की बात सुनने के बाद पुलिस को सौंपकर मैंने एक सचेत नागरिक का कर्तव्य पूरा किया है।

Comments
English summary
Mumbai BJP Pres MP Lodha felicitates Uber driver who took his passenger to Santa Cruz police station instead of the destination, after he heard him make a phone conversation over anti-CAA protest on 5th Feb.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X