दुनिया में ड्राइविंग के लिए सबसे खतरनाक मुंबई और कोलकाता, पाकिस्तान का कराची भी शामिल: रिपोर्ट
नई दिल्ली। दुनिया में ड्राइविंग के लिए सबसे खतरनाक शहरों में मुंबई और कोलकाता का नाम भी शामिल है। यूरोपीय कलपुर्जा विक्रेता मिस्टर ऑटो की ड्राइविंग सीटीज इंडेक्स-2019 में ड्राइविंग के लिए दुनिया के 100 सबसे खतरनाक शहरों की सूची जारी गई है जिसमें मुंबई को 100वें स्थान तो कोलकाता को 98वें स्थान पर रखा गया है। बता दें कि, यूरोपीय कलपुर्जा विक्रेता मिस्टर ऑटो हर वर्ष दुनिया के ऐसे शहरों की सूची जारी करता है जहां गाड़ी चलाना सबसे खतरनाक माना जाता है।

इस वजह से है खतरनाक
इस सूची में मुंबई और कोलकाता को तीन वजहों से ड्राइविंग के लिए सबसे खतरनाक माना गया है। ड्राइविंग सीटीज इंडेक्स-2019 द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई और कोलकाता में अन्फ्रास्ट्रक्चर, सुरक्षा और लागत की वजह से इन शहरों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि, मायानगरी कहे जाने वाले शहर मुंबई में बड़ी संख्या में वाहन सड़कों पर चलते हैं ऐसे में वहां सड़क हादसे भी होते रहते हैं।

कारों से सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं लोग
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की बात करें तो वहां भी सड़कों पर जगह कम होने से और ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से ड्राइविंग खतरनाक हो जाती है। मिस्टर ऑटो के प्रबंध निदेशक सेबेस्टियन रोहार्ट ने कहा कि सरकारी परिवहन की संख्या बढ़ने के बावजूद लोग अपनी कारों से सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं। कम चौड़ी सड़कों पर ज्यादा वाहन होने की वजह से ड्राइविंग खतरनाक हो जाती है और इसी वजह से हादसे भी ज्यादा होते हैं। उन्होंने कहा कि चाहे ईंधन हो या इलेक्ट्रिक पावर सरकारों को अपने अन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार करना होगा।

लिस्ट में पाकिस्तान के कराची का भी नाम
यूरोपीय कलपुर्जा विक्रेता मिस्टर ऑटो की ड्राइविंग सीटीज इंडेक्स-2019 में मुंबई, कोलकाता के अलावा अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर को भी शामिल किया गया है वहीं, लिस्ट में दुबई, रियो डि जेनेरो, मैक्सिको और पाकिस्तान के कराची को भी शामिल किया गया है। न्यूयॉर्क सिटी को लिस्ट में 87वां स्थान मिला है और लॉस एंजेलिस को 78वें स्थान पर रखा गया है। सेबेस्टियन रोहार्ट ने कहा कि, हमारे अध्ययन से पता चलता है कि जहां कई शहरों में पहले से ही बुनियादी ढांचा और कानून है, वहां अभी भी बहुत सारे काम किए जा रहे हैं जो पूरे बोर्ड में ड्राइविंग को सुरक्षित और सस्ती बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!