क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

1 अगस्त से महाराष्ट्र के सिनेमाघरों-मल्टीप्लेक्स में ले जा सकेंगे बाहर का खाना

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र में मल्टीप्लेक्स और सिनेमाहॉल में फिल्म देखने के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी है। महाराष्ट्र सरकार की नई नीतियों के मुताबिक अब सिनेमाहॉल और मल्टीप्लेक्स के अंदर आप बाहर से खाने-पीने की चीजें साथ लेकर जा सकते हैं। महाराष्‍ट्र सरकार ने सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में बाहर का खाना ले जाने की इजाजत दी है।

 Multiplexes in Maharashtra will now have to allow outside food in theatres

नागपुर में चल रहे मानसून सत्र के दौरान प्रदेश के राज्यमंत्री रविंद्र चव्हाण ने कहा कि महाराष्ट्र के सिनेमाहॉल में बाहर से लाने वाली खाने-पीने की चीजों पर कोई पाबंदी नहीं होगी। अगर लोगों को बाहर का खाना सिनेमाघरों में ले जाने से रोका जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। सरकार ने लोगों को हॉल के अंदर खाना लेने जाने की अनुमति दे दी है। ये आदेश 1 अगस्त से लागू होगा। इसके साथ ही सिनेमाघरों के बाहर बिकने वाले फूड प्रॉडक्‍ट के दाम भी कम होंगे।

फैसले पर महाराष्‍ट्र सरकार ने कहा है कि वो मल्टीप्लेक्स के अंदर मिलने वाले खाने-पीने की चीजों के दाम बाजार रेट पर लाएगी। सरकार ने मल्टीप्लेक्सों में बाजार कीमत पर चीजों को बेचना अनिवार्य कर दिया है । सरकार के फैसले के मुताबिक सिनेमाहॉल और मल्टीप्लेक्स में एमआरपी पर ही उत्पाद बेचे जाएंगे। गौरतलब है कि अधिक दाम वसूलने के मामले में सिनेमाहॉल के मालिकों को फटकारा था। सरकार ने कहा है कि वो इसके लिए मल्टीप्लेक्स मालिकों के साथ सरकार बैठक करेगी।

वहीं महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि मल्टीप्लेक्सों और सिनेमाघरों को केवल इस बात का ध्यान रखना है कि लोगों की सुरक्षा से कोई खिलावाड़ नहीं किया जाए। गौरतलब है कि हाल ही में पुणे में एमएनएस के कुछ कार्यकर्ताओं ने एक मल्टीप्लेक्स के सहायक प्रबंधक को थप्पड़ मार दिया था। सिनेमाघरों में मनमाना वसूलने पर एमएनएस कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था और मल्टीप्लेक्स के कर्मचारी की पीटाई कर दी थी।

Comments
English summary
Setback for theatre industry as Maharashtra govt allows outside food in multiplexes.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X