क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शिवपाल यादव के मंच पर पहुंचीं मुलायम की छोटी बहू अपर्णा , कहा-आगे बढ़े 'सेक्युलर मोर्चा', मैं हमेशा चाचा के साथ

Google Oneindia News

लखनऊ। एक बार फिर से मुलायम परिवार की फूट खुलकर सामने आ गई है, छोटी बहू अपर्णा यादव की तेवरों ने बता दिया कि वो अपने ससुर और जेठ के साथ नहीं बल्कि अपने पति के चाचा यानी की शिवपाल यादव के साथ खड़ी हैं। आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव शनिवार को राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में चाचा शिवपाल के साथ मंच साझा किया और शिवपाल की पार्टी समाजवादी सेक्युलर मोर्चा को मजबूत बनाने का आह्वान किया, जिसके बाद यूपी की सियासत में अचानक से सरगर्मी बढ़ गई।

शिवपाल यादव के मंच पर पहुंचीं छोटी बहू अपर्णा

शिवपाल यादव के मंच पर पहुंचीं छोटी बहू अपर्णा

मालूम हो कि शिवपाल यादव शनिवार को लखनऊ में राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे और अपर्णा यादव भी इसी कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि आई थीं। इस कार्यक्रम के दौरान अपर्णा ने कहा कि यहां 24 राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई गई थी, सब अगर एक साथ आ जाएं तो वो एक शक्ति बन जाएगी। शक्ति को इकट्ठा करें और इस दल को बल में बदल दीजिए। मैं चाहती हूं कि सेक्युलर मोर्चा मजबूत हो, मजबूती के साथ अपने लोकतंत्र को मजबूत करें।

यह भी पढ़ें: बाहुबली नेता राजा भैया का है दबंग अंदाज, घुड़सवारी के शौकीन रघुराज उड़ा चुके हैं हवाई जहाजयह भी पढ़ें: बाहुबली नेता राजा भैया का है दबंग अंदाज, घुड़सवारी के शौकीन रघुराज उड़ा चुके हैं हवाई जहाज

अपर्णा यादव ने कहा-मैं चाचा शिवपाल के साथ

अपर्णा की बातों ने इशारा कर दिया है कि वो पूरी तरह से अपने चाचा के साथ खड़ी हैं, दोनों का एक मंच पर साथ आना बहुत सारी बातों का संकेत देता है, ये एक बदली हुई सियासत का नमूना भी है क्योंकि अपर्णा जैसे लोकप्रिय चेहरे का शिवपाल के साथ नजर आना, अखिलेश यादव के खिलाफ चला एक बड़ा दांव है।

अपर्णा ने की चाचा शिवपाल यादव की जमकर तारीफ

अपर्णा ने की चाचा शिवपाल यादव की जमकर तारीफ

प्रोग्राम में अपर्णा यादव ने चाचा शिवपाल यादव की जमकर तारीफ भी की और कहा कि मैं चाहती हूं कि सेक्युलर मोर्चा आगे बढ़े, माननीय चाचा जी हमारे चहेते नेता हैं, नेताजी के बाद मैंने इन्हीं को सबसे ज्यादा माना है, लोगों से अपील करती हूं कि आप चुनाव में अच्छे लोगों को चुनकर लाइए, आज भारत में किसान मर रहा है, जवान मर रहा है, अगर हमें अपने बेटों को ऐसे ही शहीद करना है तो इससे अच्छा है कि खड़ा करके उनको गोली मार दें।

जो चाचा कहेंगे वो ही होगा: अपर्णा यादव

जो चाचा कहेंगे वो ही होगा: अपर्णा यादव

अपर्णा यादव से जब पूछा गया कि आप किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी, इस पर उन्होंने कहा कि ये चाचा (शिवपाल) बताएंगे तो वहीं शिवपाल यादव ने कहा कि हम अपनी पार्टी के साथ छोटे दालों को जोड़ कर कुछ बेहतर और अच्छा करने जा रहे हैं, आगमी लोकसभा चुनाव में हमारा सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी से होगा।

यह भी पढ़ें: भाई शिवपाल के पार्टी कार्यक्रम में पहुंचे मुलायम, बोले- अन्याय हो रहा हो तो भाई का भी विरोध करोयह भी पढ़ें: भाई शिवपाल के पार्टी कार्यक्रम में पहुंचे मुलायम, बोले- अन्याय हो रहा हो तो भाई का भी विरोध करो

Comments
English summary
As the feud in Yadav family rages on, Aparna Yadav, the daughter-in-law of Samajwadi Party patriarch Mulayam Singh Yadav announced her support for Mulayam Singh’s brother and former SP leader Shivpal Yadav.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X