क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Exclusive: मैनपुरी की सीट छोड़ेंगे मुलायम, पर किसके लिए...

By Mayank
|
Google Oneindia News

mulayam singh yadav
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुख‍िया मुलायम‍ स‍िंह अपने व‍िवाद‍ित बयानों में भले ही फंस जाते हैं, पर वे राजनीत‍ि के माह‍िर ख‍िलाड़ी माने जाते हैं। खबर है कि समाजवाद की बेल सींचने के लिए मुलायम स‍िंह अपनी सुरक्ष‍ित सीट मैनपुरी अपने भतीजे तेज प्रताप यादव को सौंप सकते हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड की फूटी किस्मत

प‍िछले कई दौर के चुनावों में मैनपुरी पर कब्जा जमा चुके मुलायम को अब युवा शक्‍ित का अहसास हुआ है। उन्होंने मैनपुरी जीतने के बाद तेज प्रताप यादव को सत्ता सौंपने का फैंसला किया है। गौरतलब है कि उनके भाई व वर‍िष्ठ पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने कुछ संवाददाताओं को इस खबर पर मुहर लगाई है।

मुलायम की उम्र को लेकर कई महीनों से कयास लगाए जा रहे थे कि मैनपुरी की सीट पर अगला 'समाजवादी' कौन होगा। इंतज़ार खत्म करते हुए सपा के गढ़ से खबर उठी है कि मुलायम स‍िंह तेज प्रताप को मैनपुरी का 'मैन' बना सकते हैं।

इस बात का मजबूत अंदाजा तब लगाया गया था जब मुलायम ने मैनपुर में चुनाव-प्रचार की कमान तेज प्रताप के जिम्मे सौंपी थी। तेज प्रताप सैंफई के निर्व‍िरोध ब्लॉक प्रमुख हैं। खास बात यह भी कि वे मैनपुरी व अन्य करीबी ह‍िस्सों में युवा समाजवाद के नए चेहरे के रूप में उभर कर सामने आए हैं।

ब्लॉक प्रमुख से सांसदी तक की कालीन बिछाते हैं मुलायम -

कुछ इसी अंदाज में मुलायम ने धर्मेंद्र यादव को पहले सैंफई के ब्लॉक प्रमुख की कमान सौंपी थी, फिर बंदायूं सीट से संसद में उनका प्रवेश करवाया था। ठीक उसी तस्वीर में अब तेज प्रताप भी रंग सकते हैं। कहा जा रहा है कि मुलायम का निशाना यूपी के पूर्वी ह‍िस्सों पर पकड़ बनाना है। आजमगढ़ को चुनने के पीछे ऐसे ही कुछ कारणों में सबसे अहम कारण है मुस्ल‍िम-एडवांटेज।

एमवाई यान‍ि कि मुसलमान-यादव समीकरण के सहारे सत्ता के अर्श पर पहुंचने वाले मुलायम स‍िंह का कदम हमेशा से ही सोचा-समझा माना जाता है। बहू ड‍िंपल के लिए अख‍िलेश ने कन्नौज सीट छोड़ी थी। इसी तरह समाजवाद की नई पीढ़ी के लिए मुलायम जमीन तैयार करते आ रहे हैं।

मुलायम का दांव है कि वे आजमगढ़ के मुस्ल‍िमप्र‍िय बनकर वहां का किला फतह करें और मैनपुरी की राजनीत‍ि में आधुन‍िकता घोलकर ना सिर्फ युवा वोटरों में समाजवाद की पहुंच बढ़ाएं बल्क‍ि अपनी पीढ़ी को भी राजनीत‍ि के नए दांव-पेंच सिखाते चलें।

Comments
English summary
Mulayam Sngh may leave his Mainpuri seat for his family-sons and now are focusing only on Azamgarh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X