क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अखिलेश की गैरमौजूदगी में अचानक सपा मुख्यालय पहुंचे मुलायम सिंह यादव, दिए नए संकेत

समाजवादी पार्टी से अलग हटकर शिवपाल यादव के 'समाजवादी सेक्युलर मोर्चा' का गठन करने के एक दिन बाद पूर्व सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव गुरुवार को बिना किसी को बताए अचानक लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंच गए।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले देश के सबसे बड़े सियासी कुनबे में एक बार फिर से हलचल होती नजर आ रही है। समाजवादी पार्टी से अलग हटकर शिवपाल यादव के 'समाजवादी सेक्युलर मोर्चा' का गठन करने के एक दिन बाद पूर्व सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव गुरुवार को बिना किसी को बताए अचानक लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंच गए। अखिलेश यादव इस समय यूपी में नहीं हैं और उनकी गैरमौजूदगी में मुलायम सिंह यादव को अचानक सपा मुख्यालय पर देखकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी हैरान रहे गए।

पार्टी दफ्तर का राउंड लिया, नेताओं से बात की

पार्टी दफ्तर का राउंड लिया, नेताओं से बात की

मुलायम सिंह यादव गुरुवार को जब अचानक पार्टी के दफ्तर पहुंचे तो पहले तो समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता चौंक गए, लेकिन इसके बाद उनसे मिलने के लिए कार्यकर्ताओं की कतार लग गई। मुलायम सिंह यादव ने मुख्यालय पहुंचकर सबसे पहले नए बने ऑफिस चैंबर और विजिटर हॉल का जायजा लिया और फिर वरिष्ठ नेताओं जैसे- राम गोविंद चौधरी, सांसद संजय सेठ, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के साथ पार्टी दफ्तर का राउंड लगाया। पार्टी दफ्तर का राउंड लगाने के बाद मुलायम सिंह यादव ने करीब आधे घंटे तक पार्टी के नेताओं से बातचीत की।

ये भी पढ़ें- प्रिया प्रकाश वारियर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, तेलंगाना में दर्ज FIR रद्दये भी पढ़ें- प्रिया प्रकाश वारियर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, तेलंगाना में दर्ज FIR रद्द

जब यूपी में नहीं हैं अखिलेश, तब पहुंचे मुलायम

जब यूपी में नहीं हैं अखिलेश, तब पहुंचे मुलायम

आपको बता दें कि इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव वहां मौजूद नहीं थे। अखिलेश पहले से निर्धारित अपने दो दिन के उत्तराखंड दौरे के लिए सुबह ही लखनऊ से रवाना हो गए थे। पार्टी दफ्तर में मौजूद सपा के एक नेता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुलायम सिंह ने कार्यकर्ताओं से राज्य के राजनीतिक हालातों को लेकर चर्चा की। मुलायम करीब 4 घंटे तक सपा दफ्तर में रुके। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव की टीम के कई लोगों से भी बातचीत की। इसके बाद मुलायम ने पार्टी दफ्तर में आयोजित सांसद दर्शन सिंह की शोक सभा में हिस्सा लिया। दर्शन सिंह का इटावा में गुरुवार को निधन हो गया था।

क्या अखिलेश और सपा के साथ हैं मुलायम?

क्या अखिलेश और सपा के साथ हैं मुलायम?

मुलायम सिंह यादव से जब शिवपाल यादव के नवगठित 'समाजवादी सेक्युलर मोर्चा' को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने केवल इतना कहा, 'आज शोकसभा थी, उसके बारे में कल पूछना।' हालांकि, मुलायम सिंह यादव ने किसी भी राजनीतिक सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया, लेकिन सियासी जानकारों का कहना है कि मुलायम ने पार्टी मुख्यालय पहुंचकर यह संदेश दे दिया है कि वो अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के साथ हैं। गौरतल है कि बुधवार को ही शिवपाल यादव ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के गठन का ऐलान किया था।

ये भी पढ़ें- आर्टिकल 35ए: टाइमलाइन के जरिए जानिए मामले में अब तक क्‍या-क्‍या हुआये भी पढ़ें- आर्टिकल 35ए: टाइमलाइन के जरिए जानिए मामले में अब तक क्‍या-क्‍या हुआ

Comments
English summary
Mulayam Singh Yadav Makes Surprise Visit to Samajwadi Party Head Office in Absence of Akhilesh Yadav.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X