क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में उठाया संसद सत्र बढ़ाने पर सवाल, बोले- शादियां तक छोड़नी पड़ रहीं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के सांसद मुलायम सिंह यादव ने गुरुवार को लोकसभा में संसद का मौजूदा सत्र बढ़ाए जाने पर अपनी नाराजगी का इजहार किया। उन्होंने कहा कि इसका कोई मतलब उनको समझ नहीं आ रहा है, इससे सदन में सदस्यों की संख्या कम हुई है और लोग दूसरे निजी काम नहीं कर पा रहे हैं। वहीं संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि रुके हुए काम निपटाने के लिए सदन की सहमति से सत्र की अवधि बढ़ाई गई है।

मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में उठाया ससंद सत्र को बढ़ाने पर सवाल,

गुरुवार को लोकसभा में दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से सांसद मुलायम सिंह यादव ने कहा कि ससंद का सत्र क्यों बढ़ाया गया है, ये मेरी समझ से परे है। लोग शादियों के फंक्शन तक में नहीं जा पा रहे हैं। लोकसभा देश की विधानसभाओं के लिए आदर्श होती है, लेकिन सत्र के बढ़ने की वजह से सदन में बहुत सारे सदस्य मौजूद ही नहीं हैं। ऐसा लगता है कि सत्र को अनावश्यक रूप से बढ़ाया गया है।

यादव ने कहा कि सरकार लोकसभा का मजाक बना रही है। सरकार सत्र बढ़ाने का कोई कारण बताए तो मैं मान लूंगा। विपक्ष के कई सदस्यों ने भी उनकी बात से सहमति जताई। यादव की आपत्ति पर संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव वरिष्ठ सदस्य हैं, लेकिन जो वो सरकार के लिए कह रहे हैं वो ठीक नहीं है। बहुत सारे विधाय कार्यों को देखते हुए यह सत्र बढ़ाया गया है और लगातार विधेयक पारित किए जा रहे हैं। ऐसे में ये सवाल ठीक नहीं है कि बेवजह सत्र बढ़ा दिया गया।

बता दें कि 17वीं लोकसभा का पहला संसदीय सत्र 17 जून से शुरू चल रहा है। ये सत्र 26 जुलाई तक निर्धारित था लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सरकार के अनुरोध पर मौजूदा लोकसभा का पहला सत्र सात अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया था।

<strong>यूएपीए बिल राज्यसभा से पास, अमित शाह बोले- नए संशोधन से किसी के मानवधिकार का उल्लंघन नहीं</strong>यूएपीए बिल राज्यसभा से पास, अमित शाह बोले- नए संशोधन से किसी के मानवधिकार का उल्लंघन नहीं

Comments
English summary
mulayam singh yadav in loksbaha on parliament session extended decision
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X