क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाभारत के 'युधिष्ठिर' गजेंद्र चौहान को मुकेश खन्ना ने बताया 'अधर्मराज', कहा- एक फूहड़ शो की चापलूसी कर रहे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना और युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले गजेंद्र चौहान के बीच जुबानी जंग लगातार बढ़ती जा रही है। कपिल के शो 'द कपिल शर्मा शो' को लेकर हुए विवाद पर मुकेश खन्ना लगातार गजेंद्र चौहान पर निशाना साध रहे हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर महाभारत की एक तस्वीर शेयर करते हुए गजेंद्र चौहान को जमकर लताड़ लगाई है, साथ ही उन्हें चापलूस तक बताया है। इसके साथ ही मुकेश खन्ना ने कहा है कि कलियुग के धर्मराज का नाम अधर्मराज कर देना चाहिए।

'द्वापर के धर्मराज सत्य बोलते थे'

'द्वापर के धर्मराज सत्य बोलते थे'

अपनी पोस्ट में मुकेश खन्ना ने लिखा है, 'कलियुग के धर्मराज का नाम अधर्मराज कर देना चाहिए। द्वापर के धर्मराज सत्य बोलते थे, धर्म का साथ देते थे। आज का अधर्मराज बेतुकी, बिना तर्क संगत बातें कहता है। अपने समर्थन में बेमतलब कहावतें सुनाता है। फिल्मी डायलॉग बोलता है.. "जो शीशे के घर में रहते हैं वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते" पहले राज कुमार जैसी डायलॉग डिलिवरी बनाओ फिर उनके डायलॉग बोलो।" मुकेश खन्ना को अंगूर नहीं मिले तो उसे खट्टा कह रहे हैं" लगता है इन्हें अंगूरी पसंद है इसलिए अंगूर मिलने पर ये अति प्रसन्न हो गए।" जिस FTII में तुम स्टूडेंट थे उसका मैं चेयरमैन रह चुका हूं"। वाह रे चेयरमैन!!!'

'आज चापलूसी चलती है'

'आज चापलूसी चलती है'

उन्होंने आगे कहा, 'कैसे चेयरमैन बने, कुर्सी पकड़ कर बैठ गए इसका दर्शन पूरा जग टीवी पर कर चुका है। एक बार इन्होंने मुझसे कहा था मुकेश मेरे घर के बाहर आठ दस ओबी वैन खड़े रहते हैं, इंटर्व्यू लेने। कुछ लोग बदनामी को भी नाम मानते हैं। कसूर आज की राजनीति का है, जिसमें घुसने का ये असफल प्रयत्न कर चुके हैं। आज की राजनीति हस्तिनापुर की राजनीति नहीं रही। आज चापलूसी चलती है। जो ये कर रहे हैं। एक ऐसे फूहड़ शो की जो मुझे हैरानी है इनका भी नहीं। यहां सिर्फ एक पैसेंजर बन कर आए थे। अंगूर पाकर धन्य हो गए और लगे चापलूसी करने शो के प्रडूसर्ज की ताकि फ्यूचर में इन्हें फिल्म्ज में काम मिले। वैसे ये इनकी फितरत है।'

'रवि चोपड़ा की चापलूसी में पूरे घुसे हुए थे'

'रवि चोपड़ा की चापलूसी में पूरे घुसे हुए थे'

अपनी पोस्ट में मुकेश खन्ना ने आगे कहा, 'महाभारत की यूनिट जानती है की कैसे ये रवि चोपड़ा की चापलूसी में पूरे घुसे हुए थे। कहते हैं मुकेश खन्ना महाभारत में सिर्फ एक एक्टर था जैसे मैं हूं। इन्होंने कोई पीएचडी नहीं की। की थी। अधर्मराज जी ये सच है जितनी महाभारत मैंने पढ़ी थी पूरी यूनिट ने नहीं पढ़ी होगी। गूफी मुझसे पूछता था सात्यकी कौन था। मैंने उसे बताया था बहुत अच्छा वक्ता था। तो कृपया महाभारत पर मेरे ज्ञान को लेकर सवाल ना उठाएं!! शायद इसलिए दुनिया कहती है कि मैं न्याय कर पाया भीष्म के रोल के साथ। जो तुम पूरी तरह से नहीं कर पाए। जरूरी नहीं हर कलाकार कहानी को पूरी तरह से जाने।'

एकता कपूर पर भी साधा निशाना

एकता कपूर पर भी साधा निशाना

इसके साथ ही मुकेश खन्ना ने एकता कपूर पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा है, 'एकता कपूर की महाभारत में रोनित रॉय ने माथे पर बैंड बांध रखा था। सिकंदर लग रहा था। देवव्रत नहीं। उसने एक इंटर्व्यू में कहा था मैं रोल करते वक्त किसी का किया हुआ परफॉर्मेंस नहीं देखता। मैंने मुकेश का भी नहीं देखा। गुड। मैं इम्प्रेस हुआ उसकी इस बात पर। पर महाभारत ग्रंथ तो पढ़ो पुत्र। आज लोग सिर्फ अपने डायलॉग पढ़ते हैं। नई महाभारतों में सब माडल्ज लगे, सिक्स पैक लगे। महाभारत सास भी कभी बहु बन गया। इसलिए अधर्मराज जी, मत कहो तुम एक्टर थे, मैं भी एक्टर था। जी नहीं, तुम गजेंद्र चौहान थे मैं मुकेश खन्ना था जिसने 15 फिल्मे बतौर नायक की थी और पूरी महाभारत पढ़ी थी।'

कैसे शुरु हुआ पूरा विवाद?

कैसे शुरु हुआ पूरा विवाद?

आपको बता दें दोनों के बीच ये विवाद कपिल के शो को लेकर शुरू हुआ था। हाल ही में शो में महाभारत की कास्ट दिखाई दी थी। इनमें नीतीश भारद्वाज, फिरोज खान, गजेंद्र चौहान, पुनीत इस्सर और गूफी पेंटल शो में पहुंचे थे। इसपर महाभारत में काम कर चुके मुकेश खन्ना ने तंज कसा और शो को वाहियात बता दिया। मुकेश खन्ना ने ये भी कहा कि वह इस शो में नहीं जाएंगे, जिसमें मर्द औरतों के कपड़े पहनकर अश्लील हरकतें करते हैं। उनके इसी बयान पर गजेंद्र चौहान भड़क गए थे। गजेंद्र चौहान ने कहा कि मुकेश खन्ना को शो में बुलाया ही नहीं गया था। इसपर मुकेश खन्ना ने गजेंद्र चौहान को घमंडी बताया था।

View this post on Instagram

कलियुग के धर्मराज का नाम अधर्मराज कर देना चाहिए।द्वापर के धर्मराज सत्य बोलते थे धर्म का साथ देते थे।आज का अधर्मराज बेतुकी, बिना तर्क संगत बातें कहता है।अपने समर्थन में बेमतलब कहावतें सुनाता है। फ़िल्मी डाइयलोग बोलता है.. “जो शीशे के घर में रहते हैं वो दूसरों पर पत्थरनहीं फेंकते” पहले राज कुमार जैसी डाइयलोग डिलिवरी बनाओ फिर उनके डाइयलोग बोलो।” मुकेश खन्ना को अंगूर नहीं मिले तो उसे खट्टा कह रहे हैं” लगता है इन्हें अंगूरी पसंद है इसलिए अंगूर मिलने पर ये अति प्रसन्न हो गये। “ जिस FTII में तुम स्टूडेंट थे उसका मैं चेयरमैन रह चुका हूँ”। वाह रे चेयरमैन !!! कैसे चेयरमैन बने, कुर्सी पकड़ कर बैठ गए इसका दर्शन पूरा जग TV पर कर चुका है।एक बार इन्होंने मुझसे कहा था मुकेश मेरे घर के बाहर आठ दस OB वैन खड़े रहते हैं , इंटर्व्यू लेने।कुछ लोग बदनामी को भी नाम मानते हैं। क़सूर आज की राजनीति का है जिसमें घुसने का ये असफल प्रयत्न कर चुके हैं। आज की राजनीति हस्तिनापुर की राजनीति नहीं रही। आज चापलूसी चलती है।जो ये कर रहे है। एक ऐसे फूहड़ शो की जो मुझे हैरानी है इनका भी नहीं। यहाँ सिर्फ़ एक पैसेंजर बन कर आए थे। अंगूर पाकर धन्य हो गये और लगे चापलूसी करने शो के प्रडूसर्ज़ की ताकि फ़्यूचर में इन्हें फ़िल्म्ज़ में काम मिले। वैसे ये इनकी फ़ितरत है। महाभारत की यूनिट जानती है की कैसे ये रवि चोपड़ा की चापलूसी में पूरे घुसे हुए थे। कहते हैं मुकेश खन्ना महाभारत में सिर्फ़ एक ऐक्टर था जैसे मैं हूँ। इन्होंने कोई Phd नहीं की।की थी।अधर्मराज जी ये सच है जितनी महाभारत मैंने पढ़ी थी पूरी यूनिट ने नहीं पढ़ी होगी। गूफ़ी मुझसे पूछता था सात्यकी कौन था। मैंने उसे बताया था बहुत अच्छा वक़्ता था। SO KINDLY DONT QUESTION MY KNOWLEDGE OF MAHABHARAT !!शायद इसीलिए दुनिया कहती है कि मैं न्याय कर पाया भीष्म के रोल के साथ।जो तुम पूरी तरह से नहीं कर पाए। ज़रूरी नहीं हर कलाकार कहानी को पूरी तरह से जाने। एकता कपूर की महाभारत में रोनित राय ने माथे पर बैंड बाँध रखा था।सिकंदर लग रहा था।देव व्रत नहीं। उसने एक इंटर्व्यू में कहा था मैं रोल करते वक़्त किसी का किया हुआ पर्फ़ॉर्मन्स नहीं देखता।मैंने मुकेश का भी नहीं देखा। गुड।मैं इम्प्रेस हुआ उसकी इस बात पर। पर महाभारत ग्रंथ तो पढ़ो पुत्र आज लोग सिर्फ़ अपने डाइयलोग पढ़ते हैं।नई महाभारतों में सब माडल्ज़ लगे, सिक्स पैक लगे।महाभारत सास भी कभी बहु बन गया। इसलिए अधरमराज जी, मत कहो तुम ऐक्टर थे, मैं भी ऐक्टर था। जी नहीं, तुम गजेंद्र चौहान थे मैं मुकेश खन्ना था।

A post shared by Mukesh Khanna (@iammukeshkhanna) on

कई साल पहले कपिल शर्मा ने किया था ऐसा एक्ट जिससे अब तक गुस्सा हैं मुकेश खन्ना, VIDEO किया जारी कई साल पहले कपिल शर्मा ने किया था ऐसा एक्ट जिससे अब तक गुस्सा हैं मुकेश खन्ना, VIDEO किया जारी

Comments
English summary
mukesh khanna slams gajendra chauhan don't question my knowledge on mahabharat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X