क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सैफ के 'सीता-रावण' पर दिए बयान से भड़के मुकेश खन्ना, VIDEO में बोले- अपने धर्म के किरदार को बदलकर दिखाओ, मैं...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष की रिलीज से पहले ही सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान माता सीता और रावण को लेकर ऐसी टिप्पणी की है, जिससे वो लोगों के निशाने पर आ गए हैं। इसे लेकर अब दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना की भी प्रतिक्रिया आ गई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर सैफ अली खान को लताड़ लगाई है। उनके वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

'धार्मिक किरदारों से छेड़छाड़ की कोशिश कर रहे फिल्मकार'

'धार्मिक किरदारों से छेड़छाड़ की कोशिश कर रहे फिल्मकार'

अपने वीडियो में मुकेश खन्ना कहते है, 'मैं देख रहा हूं कि अभी भी हमारे फिल्मकार हमारे धार्मिक किरदारों के साथ छेड़छाड़ करने की अवांछनीय कोशिश में लगे हुए हैं। मुझे बताया गया है कि हमारे सैफ अली खान ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है, अपनी एक आने वाली फिल्म आदिपुरुष के किरदार के बारे में, उन्होंने कहा कि उन्हें लंकेश रावण का रोल करने में बहुत मजा आया, दिलचस्प लगा। उनके हिसाब से वो उन्हें मानवीय और मनोरंजक बना रहे हैं। दयालु दिखा रहे हैं।'

'अच्छों को अच्छा और बुरों को बुरा रहने दें'

'अच्छों को अच्छा और बुरों को बुरा रहने दें'

मुकेश खन्ना ने आगे कहा, 'मेरा सिर्फ इतना ही कहना है उनसे कि हमारे एपिक (महाकाव्य) के किरदारों के साथ छेड़छाड़ करना बंद कीजिए। जो अच्छे हैं, उन्हें अच्छे रहने दीजिए। जो बुरे हैं, उन्हें बुरे रहने दीजिए, आप अपनी तरफ से कोई ताकत मत लगाइए। आप अपने ही धर्म के किसी किरदार को, इस तरह से बदलकर दिखाने की हिम्मत दिखा दीजिए, कोशिश दिखा दीजिए, मैं आपकी ताकत को मान जाऊंगा। मैं उन सभी बुद्धिजीवियों को, जो सो-कॉल्ड बुद्धिजीवी हैं, मैं उन्हें बुद्धिजीवी भी नहीं कहूंगा क्योंकि वो अपनी बुद्धि का गलत इस्तेमाल करते हैं।'

मुकेश खन्ना- ये हमें पसंद नहीं है

मुकेश खन्ना- ये हमें पसंद नहीं है

अपने वीडियो में मुकेश खन्ना कहते हैं, 'उन सभी को कहना चाहूंगा कि आप हिंदू धर्म के या हमारे एपिक के किरदारों के साथ छेड़छाड़ करना बंद कीजिए। ये हमें पसंद नहीं है।' वहीं वीडियो के साथ मुकेश खन्ना ने एक लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा है। कैप्शन में उन्होंने कहा है कि हिंदू धर्म खतरे में है और लोगों को सावधान हो जाना चाहिए। मुकेश खन्ना ने कहा कि क्या इस तरह की चीजों के पीछे भी कोई साजिश छिपी है, या फिर ये फिल्म के प्रमोशन से जुड़ा है।

सैफ अली खान ने क्या कहा था?

सैफ अली खान ने क्या कहा था?

आपको बता दें सैफ अली खान फिल्म आदिपुरुष में रावण का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म पर बात करते हुए उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उनके लिए राक्षस देवता की भूमिका निभाना मजेदार अनुभव रहा है। उन्होंने कहा था कि फिल्म में रावण के मानवीय रूप को दिखाया जाएगा और साथ ही इसमें सीता हरण को भी जस्टिफाई करने की कोशिश की गई है। वहीं राम के साथ युद्ध को बदले की लड़ाई के तौर पर दिखाया जाएगा। ये एक बड़े बजट वाली फिल्म है, जिसे टी सीरीज के निर्देशन में बनाया जा रहा है। इस फिल्म में बाहुबली स्टार प्रभास भगवान राम की भूमिका में दिखाई देंगे।

आदिपुरुष: सैफ ने विवाद बढ़ता देख रावण वाले बयान पर मांगी माफी, बोले- भगवान राम नायकत्व के प्रतीक आदिपुरुष: सैफ ने विवाद बढ़ता देख रावण वाले बयान पर मांगी माफी, बोले- भगवान राम नायकत्व के प्रतीक

Comments
English summary
mukesh khanna slams actor saif ali khan over his comment on sita and ravana characters watch video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X