क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुकेश अंबानी ने क्‍यों कहा भारत के लिए वरदान होंगे डोनाल्‍ड ट्रंप

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा भारत के लिए वरदान की तरह साबित हो सकते हैं अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप। आईटी इंडस्‍ट्रीज को दी सलाह ट्रंप के रुख को वरदान की तरह स्‍वीकार करें।

Google Oneindia News

मुंबई। जहां पूरी दुनिया अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के रुख को लेकर परेशान हैं तो वहीं रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी की सोच इससे जरा हटकर है। उनका मानना है कि ट्रंप, भारत और यहां की इंडस्‍ट्रीज के लिए वरदान साबित हो सकते हैं।

मुकेश-अंबानी-ने-क्‍यों-कहा-भारत-के-लिए-वरदान-होंगे-ट्रंप

अपनी समस्‍याओं पर लगेगा ध्‍यान

मुंबई में नैसकॉम इंडिया लीडरशिप फोरम के दौरान अंबानी ने ट्रंप को लेकर अपने विचार जाहिर किए। उन्‍होंने कहा कि ट्रंप, भारत के लिए बेहतर साबित हो सकते हैं। उनका कहा है कि यह भारत के कौशल और आईटी इंडस्‍ट्रीज को भारत में उनकी समस्‍याएं दूर करने पर ध्यान केंद्रीत करने पर प्रेरित करेगा। घरेलू बाजार काफी बड़ा है और ट्रंप की वजह एक मौका मिल सकता है जहां पर लोगों की जिंदगी को अच्‍छा बनाने के अलावा इंडस्‍ट्रीज की उत्‍पदकता बढ़ाने के लिए मौका मिल सकता है। अंबानी का बयान ऐसे समय में आया है जब इंडियन आईटी कंपनियां एच-1बी वीजा को लेकर ट्रंप के आने वाले रुख पर घबराई हुई है। टाटा संस के कार्यवाहक चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा हर समय कभी कोई चीज बदलती है या फिर कोई नहीं चुनौती आती है चाहे वह एच-1बी वीजा हो या फिर वीजा फीस में इजाफा हो, लोग हमेशा बातें करने लगते हैं कि आईटी इंडस्‍ट्रीज खतरे में हैं। उन्‍होंने कहा कि आईटी इंडस्‍ट्रीज सबसे रोचक इंडस्‍ट्रीज में से एक है।

विदेश सचिव ने भी की ट्रंप पर टिप्‍पणी

इससे पहले भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पर एक बड़ा बयान दिया था। जयशंकर ने कहा है कि अमेरिका के राष्‍ट्रपति ट्रंप से डरने की जगह उनकी राजनीति और उसके प्रभावों को समझना ज्‍यादा उपयोगी साबित होगा। उन्‍होंने कहा था कि ट्रंप के एक्‍शन शायद उन कंपनियों पर ध्‍यान केंद्रित करने वाले होंगे जिन्‍होंने टैक्‍स की चोरी की है। उनका मानना है कि भारतीय कंपनियों को ज्‍यादा डरने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि उन्‍होंने न सिर्फ अमेरिका में सृजनात्‍मक काम किया है बल्कि टैक्‍स और रोजगार के पक्ष पर भी वह सही रास्‍ते पर हैं।

Comments
English summary
Reliance chairman Mukesh Ambani has said that US President Donald Trump may be good for India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X