क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक मिनट में कितना कमाते हैं मुकेश अंबानी, ये हैं सबसे ज्यादा सैलरी पाने वालों के नाम

Google Oneindia News

नई दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज के हेड के तौर काम करने वाले मुकेश अंबानी ने अपनी सैलरी में पिछले दस सालों से कोई बदलाव नहीं किया है। मुकेश अंबानी की सालाना सैलरी 15 करोड़ रुपये है। हर महीने वो 1.25 करोड़ रुपये, हर रोज 4.16 लाख रुपये, हर घंटे 17,333 रुपये और हर मिनट में 288 रुपये कमाते हैं। देश में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मुकेश अंबानी से ज्यादा सैलरी लेते हैं।आइए जानते हैं ऐसे लोगों के बारे में-

राजीव बजाज को सालाना 28.32 रुपये सैलरी मिलती है

राजीव बजाज को सालाना 28.32 रुपये सैलरी मिलती है

राजीव बजाज- देश के ऑटो बाजार का जाना-माना नाम, साल 2018 में बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज को सालाना 28.32 रुपये सैलरी मिलती है। बजाज ऑटो को देश में सबसे ज्यादा बाइक बेचने वाली कंपनियों में गिना जाता है।

साल 2017 में एम नाइक को 40.87 करोड़ सैलरी मिली थी

साल 2017 में एम नाइक को 40.87 करोड़ सैलरी मिली थी

एम नाइकः एम नाइक देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन ऐंड टूब्रो के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन हैं। साल 2017 में उनकी सैलरी 40.87 करोड़ थी। बता दें, एम नाइक ने एलएंडटी में करीब 52 साल तक काम किया है, कंपनी में प्रमुख के तौर पर वो करीब 17 साल तक काम कर चुके हैं। कंपनी का कारोबार करीब 30 देशों में फैला हुआ है।

निखिल मेसवानी की सैलरी साल 2017 में 19.99 करोड़ थी।

निखिल मेसवानी की सैलरी साल 2017 में 19.99 करोड़ थी।

निखिल मेसवानी-रिलायंस इंडस्ट्रीज के हेड के तौर काम करने वाले मुकेश अंबानी सालाना 15 करोड़ रुपये की सैलरी लेते हैं तो वहीं रिलायंस के एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर निखिल मेसवानी की सैलरी साल 2017 में 19.99 करोड़ थी।

वाई.सी. देवेश्वर को सालाना 21.17 करोड़ रुपये मिलते हैं

वाई.सी. देवेश्वर को सालाना 21.17 करोड़ रुपये मिलते हैं

वाई.सी. देवेश्वर- आईटीसी के चेयरमैन वाई.सी. देवेश्वर को सालाना 21.17 करोड़ रुपये मिलते हैं। साल 2017 में उन्हें 21.17 करोड़ सैलरी मिली थी। 2000 में ई-चौपाल के रूप में शुरू होने वाली कंपनी को वाई सी देवश्वर ने 3 लाख करोड़ की कंपनी बना दिया।

2018 में कुमार मंगलम बिड़ला को 19.13 करोड़ रुपये की सैलरी मिली

2018 में कुमार मंगलम बिड़ला को 19.13 करोड़ रुपये की सैलरी मिली

कुमार मंगलम बिड़ला- कुमार मंगलम बिड़ला अल्ट्राटेक सीमेंट के चेयरमैन हैं उन्हें साल 2018 में 19.13 करोड़ रुपये की सैलरी मिली। उन्हें उनके काम के लिए दुनियभर में जाना जाता है। उनके काम के लिए उन्हें कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है।

पति की गुहार- पत्‍नी संबंध बनाने नहीं देती, गैरमर्दों से पूरी रात करती है 'चैटिंग', तलाक दिला दीजिए जज साहबपति की गुहार- पत्‍नी संबंध बनाने नहीं देती, गैरमर्दों से पूरी रात करती है 'चैटिंग', तलाक दिला दीजिए जज साहब

Comments
English summary
Mukesh Ambani per day salary Rs 15 cr annual pay unchanged know about others
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X