क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आर्मी चीफ जनरल रावत बोले, कश्‍मीर में धोनी लोगों की सुरक्षा के लिए गए हैं, उन्‍हें प्रोटेक्‍शन की जरूरत नहीं

Google Oneindia News

श्रीनगर। इंडियन आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्‍टन रह चुके महेंद्र सिंह धोनी को कश्‍मीर में सर्विस के दौरान सुरक्षा की कोई जरूरत नहीं है। सेना प्रमुख जनरन रावत के मुताबिक धोनी दूसरे नागरिकों की सुरक्षा करेंगे और सेना को इस सेलिब्रिटी क्रिकेटर की प्रोटेक्‍शन की चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपको बता दें कि धोनी 31 जुलाई से 15 अगस्‍त तक कश्‍मीर में सर्व करेंगे। आर्मी चीफ ने इस बात की पुष्टि की है कि 15 दिनों के अंदर धोनी पेट्रोलिंग, गार्ड और पोस्‍ट ड्यूटी जैसी जिम्‍मेदारियों को पूरा करेंगे।

 कैंट की सुरक्षा धोनी के पास

कैंट की सुरक्षा धोनी के पास

जनरल रावत ने न्‍यूज चैनल एनडीटीवी के साथ खास बातचीत में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हमें उन्‍हें सुरक्षा देने की जरूरत होगी। वह नागरिकों की सुरक्षा करेंगे और साथ ही कैंटोनमेंट की सिक्‍योरिटी भी उनके जिम्‍मे होगी।' 38 वर्षीय धोनी को टेरिटोरियल आर्मी (टीए) की तरफ से लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक मिली हुई है। वह कश्‍मीर में पैराशूट रेजीमेंट की 106 पैरा टीए बटालियन के साथ होंगे। आर्मी चीफ ने बताया कि 15 दिनों में धोनी को और कौन-कौन सी जिम्‍मेदारियों को पूरा करना होगा।

धोनी को पूरी करनी होंगी जिम्‍मेदारियां

धोनी को पूरी करनी होंगी जिम्‍मेदारियां

आर्मी चीफ ने कहा, 'जब कोई भारतीय नागरिक मिलिट्री यूनिफॉर्म पहनना चाहता है तो उसे उन जिम्‍मेदारियों को भी पूरा करने के लिए तैयार रहना चाहिए जो यूनिफॉर्म के लिए बनी हैं। एमएस धोनी ने अपनी बेसिक ट्रेनिंग पूरी कर ली है और हम जानते हैं कि वह अपनी ड्यूटीज को पूरा करने में समर्थ होंगे।' सेना प्रमुख ने कहा कि धोनी 106 टोरिटोरियल आर्मी बटालियन के साथ होंगे। यह बटालियन काफी अच्‍छी बटालियन है और उन पर कम्‍यूनिकेशन ड्यूटीज के अलावा रणनीतिक सुरक्षा की जिम्‍मेदारी है। धोनी को भी भी यही काम करने होंगे।

15 दिन कश्‍मीर में ड्यूटी

15 दिन कश्‍मीर में ड्यूटी

सेना की तरफ से गुरुवार को इस बाबत एक आधिकारिक बयान जारी किया गया था। इस बयान में कहा गया था, 'लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद) एमएस धोनी 106 बटालियन के साथ 31 जुलाई से 15 अगस्‍त तक रहेंगे।' धोनी अपनी पोस्टिंग के दौरान पैट्रोलिंग, गार्ड और पोस्‍ट ड्यूटी को पूरा करेंगे। बयान के मुताबिक टीए की 106 बटालियन सेना की विक्‍टर फोर्स यूनिट का हिस्‍सा है। बयान में आगे कहा गया है, 'ऑफिसर की तरफ से अनुरोध किया गया था और आर्मी हेडक्‍वार्ट्स ने उनके अनुरोध को मान लिया है। ऑफिसर इस दौरान पेट्रोलिंग, गार्ड और पोस्‍ट ड्यूटी को पूरा करेंगे और ट्रूप्‍स के साथ ही रहेंगे।'

क्‍वालिफाइड पैराट्रूपर धोनी

क्‍वालिफाइड पैराट्रूपर धोनी

धोनी ने आने वाली वेस्‍टइंडीज सीरिज से खुद का नाम वापस ले लिया है। दौरे पर जाने की जगह उन्‍होंने टेरिटोरियल आर्मी के साथ सर्विस और अपने कमिटमेंट्स को तरजीह दी। धोनी को साल 2011 में टीए की तरफ से लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक दी गई थी। धोनी के अलावा उस समय अभिनव बिंद्रा और दीपक राव को भी यह सम्‍मान मिला था। साल 2015 में धोनी, आगरा स्थित सेना की पैराशूट रेजीमेंट में गए थे और यहां पर उन्‍होंने पांच पैराशूट जंप लगाकर क्‍वालिफाइड पैराट्रूपर का बैच हासिल किया था।

Comments
English summary
MS dhoni doesn't need protection says Indian Army chief Bipin Rawat.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X