क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

MP:शिवराज के मंत्री ने दिग्विजय के खिलाफ की विवादित टिप्पणी, 'दिग्गी राजा के........में जितना दम है...'

Google Oneindia News

नई दिल्ली- राजनीति में भाषा की मर्यादा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है और कोई भी पार्टी अब इसमें पीछे नहीं है। अबकी बार मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया पर आपत्तिजन शब्दों के इस्तेमाल के आरोप लगे हैं। असल में उन्होंने ये अशोभनीय टिप्पणी प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्जविजय सिंह पर उस वक्त के लिए की है, जब कांग्रेस के 22 विधायक बेंगलुरु में डेरा डाले हुए थे और कमलनाथ सरकार गिर रही थी। दरअसल, मंत्री जी अपने गृह जिले भिंड पहुंचे तो कार्यकर्ताओं के स्वागत से उनका उत्साह इतना बढ़ गया कि कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह पर ही बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियां करनी शुरू कर दीं।

शिवराज के मंत्री की विवादित टिप्पणी

शिवराज के मंत्री की विवादित टिप्पणी

मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार में सहकारिता मंत्री का दायित्व संभाल रहे अरविंद भदौरिया ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया है, सभ्य समाज में उसकी अपेक्षा नहीं की जा सकती। दरअसल, मध्य प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव करीब आ चुके हैं, इसलिए नेताओं की जुबान भी फिसलनी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में अरविंद भदौरिया ने कांग्रेस नेता दिग्गविजय सिंह के खिलाफ कई अमर्यादित और असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया है। असल में दोनों नेताओं के बीच यह तल्खी मार्च महीने से ही चल रही है, लेकिन अब वह गलत शब्दों के रूप से जुबान से बाहर आ रहे हैं। बता दें कि भदौरिया मंत्री बनकर पहली बार भिंड पहुंच थे। वे अटेर विधानसभा से दूसरीबार विधायक बने हैं।

'दिग्गी राजा के ..... में जितना दम है वो कर लें...'

'दिग्गी राजा के ..... में जितना दम है वो कर लें...'

दरअसल, भदौरिया भिंड के बस स्टैंड में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बीती बातों को लेकर दिग्विजय सिंह के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जब वे बेंगलुरु में थे (कांग्रेस के 22 बागियों के वक्त) तब दिग्विजय सिंह उनके भाई पर केस करके पुलिस से उठवा रहे थे, 'तेरे.....में हिम्मत है। मैं चंबल की माटी में पैदा हुआ हूं, किसी से डरता नहीं हूं।' उन्होंने आगे कहा कि दिग्विजय सिंह कहते हैं कि 'दो-दो टाइगर मारेंगे, तेरे.....ने कभी टाइगर नहीं मारे होंगे।' भदौरिया यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा, 'दिग्गी राजा ने मुझे खरीदने की कोशिश की थी। चंबल के एक बेटे को....... उनके ..... भी नहीं खरीद पाएंगे।' भदौरिया बहकी में भाषा बोलने का जैसे तय करके आए थे। उन्होंने आगे कहा 'दिग्गी राजा ने जीतू पटवारी को मार-मार के ..... सुजा दिया था। ..... मुझे धमकाया, तब मैंने कहा था दिग्गी राजा के ..... में जितना दम है वो कर लें...... मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं..... मैंने सभी 22 विधायकों की रखवाली की।'

कांग्रेस ने की बयान की निंदा

कांग्रेस ने की बयान की निंदा

उधर भदौरिया की टिप्पणियों पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का आरोप है कि दलितों पर हमले की वजह से जो भाजपा सरकार की भद पिट रही रही है, इसलिए इसके नेता बौखला गए हैं। उन्होंने कहा कि वो भदौरिया की बयान की निंदा करते हैं। उन्होंने ये भी दावा कर दिया कि भाजपा के अंदर ही सिंधिया गुट के खिलाफ साजिश हो रही है। उन्होंने उपचुनाव में लगभग सभी सीटें कांग्रेस की झोली में आने का भी दावा किया है। उन्होंने ये भी दावा किया कि दल-बदल करने वाले नेताओं की नहीं चलेगी।

इसे भी पढ़ें- Rajasthan tape scandal: CBI जांच की भाजपा की मांग पर कांग्रेस का पलटवार, सच को नाकाम करने के लिए......!

Comments
English summary
MP: The BJP government minister Arvind Bhadauria's controversial remark against Digvijay
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X