क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए, कितने घंटे पढ़कर संयम बने टॉपर, कहानी कर देगी भावुक

टीकमगढ़ के रहने वाले संयम के पिता एक छोटी सी दुकान चलाते हैं, जिससे परिवार का खर्च चलता है। बेटे के टॉप करने पर संयम के पिता अनिल जैन काफी खुश हैं।

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के 12वीं ने नतीजे आ चुके हैं, जिनमें संयम जैन ने पूरे राज्य में टॉप किया है। संयम जैन ने जैसे ही टॉप किया, वैसे ही उसकी चर्चा शुरू हो गई। दरअसल, संयम जैन एक गरीब परिवार के हैं, इसके चलते यह सफलता पाने के लिए उन्हें खूब मेहनत करनी पड़ी है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 12वीं की परीक्षाएं 3 मार्च 2017 से शुरू हुई थीं और 31 मार्च तक चली थीं। ये भी पढ़ें- 500 रुपए का पुराना नोट आपको बना सकता है करोड़पति, जानिए कैसे

दुकान चलाते हैं पिता

दुकान चलाते हैं पिता

टीकमगढ़ के रहने वाले संयम के पिता एक छोटी सी दुकान चलाते हैं, जिससे परिवार का खर्च चलता है। बेटे के टॉप करने पर संयम के पिता अनिल जैन काफी खुश हैं। जहां एक ओर अनिल जैन आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर संयम की इस सफलता ने उन्हें सीना तान के चलने का मौका दे दिया है। ये भी पढ़ें- इस मोबाइल पर एयरटेल का खास ऑफर, साल भर मुफ्त डेटा और कॉलिंग

कितने नंबर मिले हैं संयम को

कितने नंबर मिले हैं संयम को

बारहवीं में संयम जैन को कुल 500 में से 485 अंक मिले हैं। वहीं सीधी की रहने वाली अनुष्का जौहरी को कुल 500 में से 472 नंबर मिले हैं। संयम ने बताया कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह पढ़ाई के मामले में पूरे राज्य में टॉप कर देंगे। संयम ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल-कूद करना भी अच्छा है, जिससे दिमाग स्वस्थ रहता है। ये भी पढ़ें- SBI ने खुलकर बताया, किस ATM ट्राजेंक्शन के लगेंगे कितने पैसे

बेटे के लिए मां भी करती हैं नौकरी

बेटे के लिए मां भी करती हैं नौकरी

बेटा अच्छे से पढ़ सके, इसलिए मां ने भी नौकरी करने की ठानी। वह एक निजी स्कूल में पढ़ाती हैं और अपनी कमाई का पूरा हिस्सा ही बेटे की पढ़ाई पर खर्च कर देती हैं। दरअसल, संयम के पिता अनिल जैन दो महीने पहले तक टीकमगढ़ में ही स्थित एक कपड़े की दुकान में महज 6 हजार रुपए प्रति महीने पर काम करते थे। पैसों की किल्लत के चलते मां ने भी नौकरी करने की ठान ली। ये भी पढ़ें- आज से शुरू हो गई बिग सेल, सामान इतना सस्ता कि यकीन न हो

8 घंटे से ज्यादा नहीं पढ़ते संयम

8 घंटे से ज्यादा नहीं पढ़ते संयम

संयम ने बताया कि वह सिर्फ 8 घंटे ही पढ़ते हैं और बोर्ड परीक्षा देने वाले सभी छात्रों को यह संदेश दिया कि वह भी सिर्फ 8-10 घंटे ही पढ़ें, लेकिन पूरी एकाग्रता के साथ पढ़ें। संयम इंजीनियरिंग करना चाहते हैं और फिर उसके बाद आईएएस बनने की तैयारी करेंगे। ये भी पढ़ें- आयकर विभाग की नई सुविधा, बस 5 सेकेंड में आधार-पैन होगा लिंक

सीएम आवास पर घोषित हुए परिणाम

सीएम आवास पर घोषित हुए परिणाम

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं के परिणाम सीएम आवास पर घोषित किए गए। मेधावी विद्यार्थियों को खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सम्मानित किया। जैसे ही सीएम आवास पर मेधावी बच्चे पहुंचे तो खुद शिवराज सिंह ने उन पर फूलों की बारिश करके उनका स्वागत किया।

VIDEO: थाने में हुआ निर्वस्‍त्र प्रदर्शन, शर्म से भागते दिखे पुलिसवाले

<strong>नंगी पीठ दिखाने के चक्कर में कुछ और भी दिखा गई हीरोइन, फोटो बना चर्चा का विषय</strong>नंगी पीठ दिखाने के चक्कर में कुछ और भी दिखा गई हीरोइन, फोटो बना चर्चा का विषय

 </a><a href=ये भी पढ़ें- आपके पास नहीं है गाड़ी का ये चौथा कागज, तो कटेगा चालान " title=" ये भी पढ़ें- आपके पास नहीं है गाड़ी का ये चौथा कागज, तो कटेगा चालान " /> ये भी पढ़ें- आपके पास नहीं है गाड़ी का ये चौथा कागज, तो कटेगा चालान

{promotion-urls}

Comments
English summary
mp state topper sanyam jain belongs to a very poor family
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X