क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मध्य प्रदेश का वो पुलिसवाला, जिसने शोभा डे के ताने पर घटाया 65 किलो वजन

Google Oneindia News

मुंबई। मशहूर लेखिका शोभा डे द्वारा सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी से सुखिर्यों में आये मध्यप्रदेश पुलिस के इंस्पेक्टर दौलतराम जोगावत की जिंदगी में उस घटना के बाद काफी बदलाव हुआ है। उस घटना के बाद से दौलतराम का वजन अपने वजन में 65 किलो कम किए है। अहमदाबाद मिरर में छपी खबर के मुताबिक मुंबई में दौलतराम ने बैरियाटिक सर्जरी करवाई है। मुंबई के वीटी स्थित सैफी हॉस्पिटल में उनका ऑपरेशन हुआ। डाक्टर लकड़ावाला और उनकी टीम ऑपरेशन के जरिए जोगावत के शरीर में मौजूद अतिरिक्त चर्बी को हटा दिया।

 मजाकिया ट्वीट ने दौलतराम की जिंदगी बदल दी

मजाकिया ट्वीट ने दौलतराम की जिंदगी बदल दी

अब दौलतराम शोभा डे से मिलकर उन्हें धन्यवाद बोलना चाहते हैं। वह उनसे मिलकर गुस्सा होना या उनका मजाक नहीं बनाना चाहते बल्कि परिवार के साथ मिलकर घुटनों पर बैठकर उनका धन्यवाद करना चाहते हैं क्योंकि उनके मजाकिया ट्वीट ने दौलतराम की जिंदगी बदल दी। वहीं शोभा डे ने मुंबई मिरर से बात करते हुए कहा कि वह भी दौलतराम से मिलकर प्रसन्न होंगी। दौलतराम ने कहा कि अभी उनका 30 किलो वजन और कम होना है। इतना होने के बाद वह उनकी बड़ी बहन शोभा डे से मिलेंगे।

डॉक्टर ने नहीं लिए ऑपरेशन के पैसे

डॉक्टर ने नहीं लिए ऑपरेशन के पैसे

रुटीन चैकअप के लिए मुंबई पहुंचे जोगावत बताते हैं कि ऑपरेशन से वजन कम होने के बाद उनकी जिंदगी में काफी बदलाव आया है। मेरी चेहर पर आप आत्मविश्वास साफ तौर पर देख सकते हैं। जोगावत का वजन फिलहाल 115 किलो है। उन्होंने कहा कि, उनकी सर्जरी सिर्फ शोभा डे के ट्वीट की वजह से संभव हो सकी। अगर वह मेरी फोटो ट्वीट न करती तो शायद मेरी जिंदगी में इतना बड़ा बदलाव नहीं आता। डॉक्टर ने उनसे सर्जरी का कोई शुल्क नहीं लिया है।

जब मुंबई पुलिस बोली, 'यह पुलिसवाला हमारा नहीं है'

जब मुंबई पुलिस बोली, 'यह पुलिसवाला हमारा नहीं है'

दरअसल, शोभा डे ने 21 फरवरी को एक मोटे पुलिस वाले की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, आज मुंबई में काफी भारी पुलिस बंदोबस्त है। इसके बाद मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर उन्हें जवाब दिया था। मुंबई पुलिस ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा था, 'मिस डे हमें मजाक पसंद है, लेकिन इस बार बिल्कुल अच्छा नहीं है। यह यूनिफॉर्म और यह पुलिसवाला हमारा नहीं है। हम आप जैसे जिम्मेदार लोगों से और भी बेहतर जिम्मेदारीपूर्ण रवैये की उम्मीद करते हैं।

दौलतराम का फैट घटाना आसान नहीं था

दौलतराम का फैट घटाना आसान नहीं था

वहीं डे ने कहा कि, वह जोगावत के लिए खुश हैं, मुझे खुशी है कि मेरे ट्वीट ने उनका वजन कम करने में मदद की। उन्हें कई बीमारियों से छुटकारा मिलेगा, जो उनके जिंदगी के लिए खतरा थी। मैं वह डॉ. लकड़ावाला का धन्यवाद देना चाहती हैं जिन्होंने दौलतराम की सर्जरी फ्री में की। डॉ. लकड़ावाला भी दौलतराम के अनुशासन और मानसिक स्थिति को श्रेय देते हैं। उन्होंने कहा कि दौलतराम का फैट घटाना आसान नहीं था। सर्जरी के बाद दौलतराम ने उनकी डायट को सख्ती से फॉलो किया। वह जब आए थे, तब उनका ब्लड शुगर अस्थिर था, उन्हें कोलेस्ट्रॉल, हाइपरटेंशन, स्लीप ऐपनिया, जोड़ों का दर्द सहित कई बीमारियां थीं। यह सारी समस्याएं उनके अधिक वजन के कारण थीं। अब उनकी सारी रिपोर्ट्स सामान्य हैं।

Comments
English summary
mp police inspector daulatram jogawat loses 65kg waight after Shobhaa De mocked his obesity in a tweet
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X